iPad Pro, iMac, Mac Pro को मिलेगा फ्रेश डिजाइन! जानिए 2022 के लिए Apple की तैयारियां


क्‍या Apple डिवाइसेज एक नए कलेवर में आने के लिए तैयार हैं? टेक गलियारों में यह खबर इसलिए भी चर्चा में है, क्‍योंकि इस साल आई आईफोन सीरीज में डिजाइन के लेवल पर कुछ भी चौंकाने वाला नहीं था। खबरें हैं कि ऐपल अगले साल यानी 2022 में अपने कई प्रोडक्‍ट्स को नए डिजाइन के साथ अनवील करना चाहती है। एक नई रिपोर्ट ने अनुमान लगाया है कि कंपनी अपने iPad Pro, हाई एंड iMacs, Mac Pro समेत दूसरे प्रोडक्‍ट्स के लिए एक फ्रेश डिजाइन पर काम कर रही है।

9to5Mac ने ब्‍लूमबर्ग के मार्क गुरमन के नए पावर ऑन न्‍यूजलेटर के हवाले से यह बताया है। इस रिपोर्ट में गुरमन ने 2022 में ऐपल के लॉन्च के बारे में जानकारी शेयर की है। लिखा गया है कि ऐपल आईपैड प्रो का एक नया डिजाइन लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। बात करें iPad तो वहां भी डिजाइन में कुछ ताजगी देखने को मिल सकती है और iPad AiriPad के बेस मॉडल में भी बदलाव नजर आएगा।

मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ऐपल अगले साल नए डिजाइन के साथ मैकबुक एयर को पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी का टारगेट एंट्री लेवल मैकबुक प्रो, मैक प्रो और यहां तक कि मैक मिनी को भी अपडेट करना है। वियरेबल्‍स के मामले में ऐपल वॉच के तीन नए मॉडल्‍स लॉन्‍च करने के बारे में सोच रही है। इसमें 
बेस मॉडल, SE वैरिएंट, रग्डाइज्ड वर्जन के साथ-साथ एथलीटों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए भी वॉच लॉन्‍च की जा सकती है। 

अपने न्यूजलेटर में गुरमन ने जो डिटेल्‍स शेयर की हैं, उनमें 5G सपोर्ट वाला iPhone SE भी शामिल हैं, जिसे अगले साल लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 14 सीरीज भी लॉन्‍च होगी। कंपनी अपने पहले मिक्‍स्‍ड आग्मेन्टड (AR/VR) हेडसेट को भी लॉन्‍च कर सकती है। हालांकि ऐपल की ओर से इनमें से किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में चीजें और क्लियर होंगी। तब तक हमें इन्‍हीं अनुमानों के साथ बने रहना होगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks