IPL 2022: विलियमसन बने हार के गुनहगार, छोड़ा कैच, बल्लेबाज ने 245 के स्ट्राइक रेट से बना दिए रन


मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल 2022 के एक मैच में 21 रन से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि एक इकाई के रूप में उनकी टीम दबाव में थी. बचे मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. जीत के लिए (DC vs SRH) 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स 8 विकेट पर 186 रन ही बना सके. विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि दिल्ली ने उम्दा बल्लेबाजी की. मैदान छोटा था और ओस भी थी. अगर हमारे पास विकेट बचे होते, तो हालात कुछ और होते. हमने उन्हें दबाव बनाने का मौका दिया. यह टीम की 10 मैचों में 5वीं हार है. टीम टेबल में (IPL 2022) 5वें छठे नंबर पर आ गई है. वहीं दिल्ली की टीम 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है. दोनों के 10-10 अंक हैं.

केन विलियमसन ने मैच के बाद कहा कि एक टीम के रूप में हम पर दबाव बन गया था. दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर बना दिया था. डेविड वाॅर्नर और रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि विलियमसन अपनी खराब फील्डिंग पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने 18 रन के स्कोर पर पाॅवेल का आसान कैच छोड़ा था. इसके बाद वे 67 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यानी उन्होंने अतिरिक्त 49 रन बना दिए थे. मैच में यही टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ. वॉर्नर 92 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने. उन्होंने पॉवेल के साथ 11 ओवर में 122 रन की नाबाद साझेदारी भी की.

उमरान की गेंद पर छोड़ा था कैच

14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 135 रन था. उस समय पॉवेल 14 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वां ओवर तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने डाला. पॉवेल ने पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेला. मिड ऑफ पर खड़े केन विलियमसन उनका आसान सा कैच नहीं पकड़ सके. इसके बाद अगली 20 गेंद पर उन्हाेंने 49 रन बनाए. यानी लगभग 245 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 20वें ओवर में उमरान की गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे.

रोहित शर्मा के कोच साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर के बेटे को दे रहे हैं ट्रेनिंग, खेल चुका है वर्ल्ड कप

10 मैच में 200 रन भी नहीं

केन विलियमसन मौजूदा सीजन में बल्ले से भी नहीं कमाल दिखा पा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ वे 11 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. वे मौजूदा सीजन के 10 मैचों में 22 की औसत से सिर्फ 199 रन बना सके हैं. यानी वे अभी 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट सिर्फ 96 का है. टीम के 2 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एडेन माक्ररम 300 से अधिक रन बना चुके हैं.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kane williamson, Rovman Powell, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks