IPL 2022: आंद्रे रसेल की चोट ने बढ़ाई श्रेयस अय्यर की टेंशन, जानिए पंजाब के खिलाफ KKR की संभावित प्‍लेइंग XI


नई दिल्‍ली. आईपीएल (IPL) इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सबसे बड़ी चिंता आंद्रे रसेल की फिटनेस है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केकेआर के दूसरे मुकाबले में रसेल को चोट लग गई थी. केकेआर को अपने दूसरे मुकाबले में बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में शुक्रवार को पंजाब किंग्‍स  (PBKS ) के खिलाफ उसकी नजर जीत की पटरी पर लौटने की होगी.

आरसीबी के खिलाफ बाउंड्री पर डाइव लगाते समय रसेल के कंधे में दर्द होने लगा था. रसेल को अगर आराम दिया जाता है तो उनकी जगह मोहम्‍मद नबी को मौका मिल सकता है. हालांकि केकेआर में पहले ही 2 स्पिनर है, ऐसे में नबी के अलावा तेज गेंदबाज चमिका करुणारत्‍ने भी अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकते हैं.

वरुण चक्रवर्ती का फॉर्म में लौटना जरूरी
वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म भी केकेआर के लिए सिरदर्द बनी हुई है. पिछले मैच में अजिंक्‍य रहाणे और वेंकटेश अय्यर फ्लॉप रहे थे. उनके ऊपर मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्‍मेदारी होगी. मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी आंद्रे रसेल के न होने पर सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन के कंधों पर अधिक होगी.

PAK vs AUS: पाकिस्‍तान ने हासिल किया अपना सबसे बड़ा वनडे लक्ष्‍य, भारत के खिलाफ भी किया था 4 बार कमाल

IPL 2022: पंजाब किंग्‍स की गेंदबाजी में बदलाव, जानिए क्‍या हो सकती है PBKS की प्‍लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स की ये हो सकती है प्लेइंग XI: 

श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्‍ने , सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह,  अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, अभिजीत तोमर

Tags: IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings

image Source

Enable Notifications OK No thanks