IPL 2022 Auction Live: शिखर धवन ऑक्शन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने, पंजाब ने 4 गुना महंगे में खरीदा


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. भारत के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 4 गुना महंगे बिके. ऑक्शन में 15 देश के 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. पहले दिन लगभग 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी से पहले 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हर टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इस बार हर टीम खिलाड़ियों को खरीदने पर 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. ऐसे में नीलामी पर कुल 900 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है.

Tags: BCCI, Chennai super kings, David warner, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Shikhar dhawan

image Source

Enable Notifications OK No thanks