IPL 2022: ऊंची कीमत लगाने वाले 5 भारतीयों पर संकट, क्या टीम इंडिया से आउट हुए खिलाड़ियों को मिलेंगे खरीदार


नई दिल्ली.  अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय आईपीएल 2020 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए 41 देशों के कुल 1214 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना, उमेश यादव, दिनेश कार्ति, रॉबिन उथप्पा उन  17 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल (IPL) मेगा नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये पर सूचीबद्ध किया है. ये अश्विन को छोड़कर सभी खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. अश्विन टेस्ट में भारत के नियमित खिलाड़ी हैं लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में अभी भी उनकी जगह भारतीय टीम में पक्की नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदार मिलेंगे?

पहले ही आईपीएल टीमें स्टार खिलाड़ियों पर कर चुकी हैं खर्च
नीलामी से पहले सभी 10 टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया. सभी टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़े रखा. केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. न्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 और दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा आईपीएल की नई अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है.

सभी टीमों को नीलामी के दौरान 90 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति है. पंजाब किंग्स के अलावा ज्यादातर टीमों ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों पर अच्छा खासा खर्च किया है. पंजाब की टीम फरवरी में होने वाले ऑक्शन में सबसे अधिक 72 करोड़ रुपए के साथ उतरेगी. सैलरी पर्स के मामले में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद के पास 68 करोड़ रुपए बचे हैं. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स है. उसके पर्स में 62 करोड़ रुपए हैं. 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन में उतरने के लिए 60 करोड़ रुपए हैं.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (57 करोड़ रु.), अहमदाबाद (53 करोड़ रुपए) आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास मेगा ऑक्शन में अपने मनपसंद खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 48 करोड़ रुपए हैं.

2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी:
रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, देवदत्त पडिक्कल, कुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार , मुजीब जादरान, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, जेम्स विंस, डेविड विली, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डी लैंग, फाफ डुप्लेसी, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, ओडियन स्मिथ.

IPL 2022 Retention Full List:

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़).

अहमदाबाद-हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़).

लखनऊ- केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़).

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नॉर्किया (6.5 करोड़).

चेन्नई सुपरकिंग्स-रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).

सनराइजर्स हैदराबाद-केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़).

कोलकाता नाइट राइडर्स-आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़).

राजस्थान रॉयल्स-संजू सैमनसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़).

पंजाब किंग्स-मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़).

Tags: Dinesh karthik, IPL 2022, Robin uthappa, Suresh raina, Umesh yadav

image Source

Enable Notifications OK No thanks