आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार, लखनऊ सुपर जाएंट्स छह विकेट से जीता, डिकॉक बने मैच के हीरो


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 07 Apr 2022 11:47 PM IST

सार

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। 

ख़बर सुनें

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरी स्थान पर पहुंच गई है। नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने इसके बाद तेज शुरुआत की और पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की। शॉ ने इस दौरान 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शॉ इसके बाद 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद दिल्ली ने सात रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, ऋषभ पंत और सरफराज खान ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम के स्कोर को 149 तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से सीजन का पहला मैच खेलने उतरे डेविड वॉर्नर फेल रहे और सिर्फ चार रन ही बना पाए। 


अर्धशतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ (फोटो- आईपीएलय/बीसीसीआई)

दिल्ली की तरफ से पृथ्वी ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत (39*) और सरफराज खान (36) नाबाद रहे। वहीं लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे और 22 रन देकर दो विकेट झटके। 

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रवि बिश्नोई (फोटो- आईपीएल/बीसीसीआई)

दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि राहुल 25 गेंदों में 24 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद एविन लुईस भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोर से क्विंटन डिकॉक तेजी से रन बनाते रहे और आउट होने से पहले 52 गेंदों में 80 रन बनाए।

अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान शॉट खेलते क्विटन डिकॉक (फोटो- आईपीएल/बीसीसीआई)

आखिरी के ओवरों में क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी ने मिलकर एक अहम साझेदारी की और दो गेंदें बाकी रहते टीम को जीत दिला गए। क्रुणाल 14 गेंदों में 19 और आयुष तीन गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।  

मैच विनिंग शॉट लगाने के बाद जश्न मनाते आयुष बदोनी (फोटो-आईपीएल/बीसीसीआई)

विस्तार

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। लखनऊ की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरी स्थान पर पहुंच गई है। नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने इसके बाद तेज शुरुआत की और पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पहले विकेट के लिए 45 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की। शॉ ने इस दौरान 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शॉ इसके बाद 34 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद दिल्ली ने सात रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, ऋषभ पंत और सरफराज खान ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम के स्कोर को 149 तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से सीजन का पहला मैच खेलने उतरे डेविड वॉर्नर फेल रहे और सिर्फ चार रन ही बना पाए। 


अर्धशतक लगाने के बाद पृथ्वी शॉ (फोटो- आईपीएलय/बीसीसीआई)

दिल्ली की तरफ से पृथ्वी ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत (39*) और सरफराज खान (36) नाबाद रहे। वहीं लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे और 22 रन देकर दो विकेट झटके। 

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते रवि बिश्नोई (फोटो- आईपीएल/बीसीसीआई)

दिल्ली के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। हालांकि राहुल 25 गेंदों में 24 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद एविन लुईस भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दूसरे छोर से क्विंटन डिकॉक तेजी से रन बनाते रहे और आउट होने से पहले 52 गेंदों में 80 रन बनाए।

अर्धशतकीय साझेदारी के दौरान शॉट खेलते क्विटन डिकॉक (फोटो- आईपीएल/बीसीसीआई)

आखिरी के ओवरों में क्रुणाल पांड्या और आयुष बदोनी ने मिलकर एक अहम साझेदारी की और दो गेंदें बाकी रहते टीम को जीत दिला गए। क्रुणाल 14 गेंदों में 19 और आयुष तीन गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।  

मैच विनिंग शॉट लगाने के बाद जश्न मनाते आयुष बदोनी (फोटो-आईपीएल/बीसीसीआई)



Source link

Enable Notifications OK No thanks