IPL 2022: कॉलेज की टीम में नहीं मिली जगह, IPL से भी रहे बाहर, अब पहले ही मैच में किया बड़ा कारनामा


मुंबई. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 में शानदार आगाज किया है. टीम ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में (CSK vs KKR) डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराया. केकेआर की जीत में गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. टीम ने सीएसके को सिर्फ 131 रन पर रोक दिया था. जवाब में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 2 बड़े विकेट लिए. यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा, क्याेंकि टी20 लीग के पिछले सीजन में उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. तब वे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा थे.

उमेश यादव ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से अंतिम टी20 मैच 3 साल पहले फरवरी 2019 में खेला था. हालांकि वे लगातार टेस्ट टीम के साथ जुड़े रहे. 34 साल के उमेश को करियर की शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा. उन्हें कॉलेज की टीम में भी नहीं चुना गया था, क्योंकि इससे पहले वे कोई क्लब का मैच नहीं खेल सके थे. इसके बाद उन्होंने विदर्भ जिमखाना क्लब ज्वाइन किया और यहीं से उनके क्रिकेट करियर का बड़ा मोड़ आया. मालूम हो कि उन्हें आईपीएल में 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह बतौर तेज गेंदबाज सबसे अधिक है.

2008 में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू

उमेश यादव ने 2008 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. मई 2010 में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. उनके इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 52 टेस्ट में 31 की औसत से 158 विकेट लिए हैं. 88 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 3 बार 5 और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं 75 वनडे में 106 जबकि 7 टी20 में 9 विकेट झटके हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 327 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR ने आईपीएल के उद्घाटन मैच में CSK को रौंदा, धोनी का अर्धशतक भी नहीं आया काम

यह भी पढ़ें: IPL 2022: MS Dhoni 40 साल के होकर भी CSK के 10 खिलाड़ियों पर भारी, जडेजा भी उनके आगे फेल

केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 152 मैच में 152 विकेट ले चुके हैं. 18 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट झटका है. इकोनॉमी 8 से ऊपर की है. वहीं उनके आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो वे 122 मैच में 121 विकेट ले चुके हैं. 24 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 2018 आईपीएल सीजन उनका सबसे अच्छा रहा था, तब उन्होंने सबसे अधिक 20 विकेट झटके थे. वे 2010 से टी20 लीग में उतर रहे हैं. अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि पावर प्ले में विकेट महत्वपूर्ण हाेता है. मैं ऐसा करने में सफल रहा. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे को आउट किया.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer, Umesh yadav

image Source

Enable Notifications OK No thanks