IPL 2022: GT vs LSG के बीच आज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


मुंबई. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujrat Titans vs Lucknow Super Giants) के बीच मैच खेला जाएगा. यह दोनों नई टीमें हैं जिन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शामिल किया गया. इस सत्र में दोनों ही टीमों का यह पहला मुकाबला होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हैं, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथ में है. आइए हम आपको पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में बताते हैं

आईपीएल 2022 का आज तीसरा दिन है. इससे पहले 26 मार्च को खेले गए ओपनर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था. वहीं, दूसरे दिन यानी 27 मार्च को दो मुकाबले हुए जिनमें पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी. जबकि, दूसरे हाई स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराया.

GT बनाम LSG वेदर रिपोर्ट
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला मैच आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दिन में मुंबई का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि रात के समय इसमें गिरावट दर्ज होगी जो बाद 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना महज 4 फीसदी है. इस दौरान आर्द्रता 64 प्रतिशत रहेगी.

यह भी पढें

PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर

IPL 2022: कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग मैच में लगा दोहरा झटका, DC से हार के बाद लगा जुर्माना

GT बनाम LSG पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम ऐसा मैदान है जहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. आईपीएल मुकाबलों में यहां पर टीमें अक्सर 180 से ज्यादा का स्कोर करती हैं. यह ग्राउंड स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. यहां पहली पारी का औसत 194 रन है. जबकि दूसरी इनिंग्स का औसत 184 रन है. कुल मिलाकर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी.

Tags: Cricket news, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants

image Source

Enable Notifications OK No thanks