IPL 2022: KKR के बल्लेबाज का कोहराम, 17, 15 और अब 13 गेंद पर जड़ा अर्धशतक, 57 में से 56 रन बाउंड्री से बनाए


नई दिल्ली. सुनील नरेन (Sunil Narine) टी20 के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं. वे टी20 में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए में रीटेन किया है, लेकिन वे बल्ले से भी कमाल करने में माहिर हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के एक मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. इतना ही नहीं अपनी 57 की पारी में उन्होंने 56 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. नरेन की टीम जीत के साथ टी20 लीग के फाइनल में भी पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.

मैच में (Chattogram Challengers vs Comilla Victorians) चटगांव चैलेंजर्स ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए. क्वालिफायर-2 के इस मैच में टीम की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंद का सामना किया. इसके अलावा अकबर अली ने भी 33 रन की पारी खेली. मोईन अली (Moeen Ali) और शोहिदुल इस्लाम ने 3-3 विकेट झटके. सुनील नरेन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

6 छक्का और 5 चौका लगाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत नहीं रही. टीम ने पहली गेंद पर लिटन दास का विकेट गंवा दिया. इसके बाद सुनील नरेन ने धमाका किया. उन्होंने 13 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह टी20 के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. अंत में वे 16 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. 6 छक्का और 5 चौका लगाया. यानी 56 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. एक रन दौड़कर लिया. इससे पहले वे आईपीएल में 2017 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंद पर और 2018 में भी आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद पर अर्धशतक जड़ चुके हैं. मोईन अली भी 13 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. मोईन सीएसके की ओर से खेलेंगे. टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 12.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें: Ravi Bishnoi: खेतों में प्रैक्टिस करनी पड़ी, खेलने के लिए मजदूरी तक की, IPL के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया कोहराम

स्ट्राइक रेट 146 का, 10 अर्धशतक भी जड़े

33 साल के सुनील नरेन का टी20 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. वे 234 पारियों में 15 की औसत से 2869 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 146 का है, जो टी20 के लिहाज से शानदार है. वे 10 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 79 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. गेंदबाजी की बात करें तो नरेन ने 384 पारियों में 21 की औसत से 427 विकेट झटक चुके हैं. 19 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6 के आस-पास है. 12 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, KKR, Kolkata Knight Riders, Sunil narine, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks