IPL 2022: उत्तराखंड के खेतों में खेलकर बड़े हुए, कोहली की RCB ने दिया मौका, अब डुप्लेसी संग कर रहे ओपनिंग


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट का यह खूबसूरत दौर है, जहां नेशनल टीम में हर स्थान के लिए एक-दो नहीं, बल्कि तीन-चार दावेदार नजर आते हैं. सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, युवा क्रिकेटर सीनियरों को चुनौती दे रहे हैं. उत्तराखंड के अनुज रावत (Anuj Rawat) ऐसे ही युवा हैं. 22 साल के इस विकेटकीपर बैटर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए अपना पहला मैच खेला और छाप भी छोड़ी. दिलचस्प बात यह है कि बेबाक अंदाज से खेलने वाले अनुज ने एमएस धोनी या ऋषभ पंत नहीं, श्रीलंका के कुमार संगकारा को देख-देखकर बैटिंग सीखी है.

अनुज रावत (Anuj Rawat) ने हाल ही में ‘न्यूज18 हिंदी’ को बताया था कि उनके आदर्श श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं. अनुज बताते हैं कि वे बचपन में खेतों में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेला करते थे. उन्हें क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था, लेकिन देखना पसंद नहीं था. इसलिए वे किसी को देखकर क्रिकेटर नहीं बने हैं. साल 2010 में वे दिल्ली आ गए और फिर यहां अकादमी में एडमीशन ले लिया. साल 2017 में रणजी टीम में मौका मिल गया. 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले ही मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग की. अनुज पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे.

संगकारा के वीडियो देखना पसंद
अनुज रावत कहते हैं, ‘जब मैंने खेलना शुरू किया था, उस वक्त कुमार संगकारा सर विकेटकीपिंग में टॉप पर थे. संगकारा सर बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. मैं भी बाएं हाथ का बल्लेबाज हूं तो उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करता था कि कैसे बल्ला पकड़ना है. कैसे शॉट्स खेलने हैं. यह सब मैं उनके पुराने वीडियो देखकर आज भी सीखता हूं.’

विराट से प्रभावित हैं अनुज रावत
उत्तराखंड से आकर अनुज वेस्‍ट दिल्‍ली क्रिकेट एकेडमी से जुड़े, जो विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा चलाते हैं. अनुज ने बताया, ‘वह कोहली से प्रभावित हैं. अंडर-19 से लेकर उनके अब तक के सफर को देखकर बहुत मोटिवेशन मिलता है. एकेडमी में कोच से पता चला कि विराट कोहली ने बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत की है. उसने मुझे बहुत इंस्पायर किया और हिम्मत दी कि और आगे बढ़ना है.’

कीपिंग में कॉम्पीटिशन से प्रेरणा मिलती है
अनुज रावत ने कहा, ‘भारत में ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल, केएस भरत इतने सारे विकेटकीपर रेस में हैं. लेकिन इससे ऐसा कभी नहीं लगता कि मेरे पास मौके कम हैं. सब लोग अपनी मेहनत से यहां हैं. मैं भी उम्मीद करता हूं कि एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा. ज्यादा खिलाड़ियों के होने से कॉम्पीटिशन हेल्दी रहता है. इससे और भी ज्यादा मेहनत और अच्छा करने की मोटिवेशन बनी रहती है.’

अनुज रावत का ओवरऑल क्रिकेट करियर
अनुज रावत ने फर्स्ट क्लास के 22 मैचों में 30.77 की औसत से 954 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने लिस्ट ए के 20 मैच खेले हैं, जिनमें 44.07 की औसत और 85.90 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं. अनुज ने अब तक 28 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 29.00 की औसत और 120.27 के स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए हैं.

Tags: Anuj Rawat, IPL, IPL 2022, Rcb, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks