IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन ने एक हाथ से छीनी CSK से जीत, रिकॉर्ड भी बनाया, देखें Video


मुंबई. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने आईपीएल 2022 में रविवार को कमाल का प्रदर्शन करके पंजाब किंग्स को बड़ी जीत दिलाई. टूर्नामेंट के (IPL 2022) एक मुकाबले में पंजाब ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 54 रन से हराया. यह टीम की लगातार तीसरी हार है. वहीं पंजाब की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है. मैच में (CSK vs PBKS) पंजाब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में 4 बार की चैंपियन टीम सीएसके 18 ओवर में 126 रन बनाकर सिमट गई. ऑलराउंडर लिविंगस्टाेन ने मैच में अर्धशतक लगाया और 2 विकेट भी लिए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

स्पिन गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था. इंग्लैंड का यह खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलता रहा है. लेकिन मैच में उन्होंने लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से पंजाब की ओर मोड़ दिया. उन्होंने 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर शिवम दुबे को आउट किया. उन्होंने 30 गेंद पर 57 रन बनाए. अगली गेंद पर उन्होंने ब्रावो को आउट किया. उन्होंने उनका एक हाथ से शानदार कैच भी पकड़ा. इस कैच की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.

आईपीएल का पहला अर्धशतक भी लगाया

28 साल के लियाम लिविंगस्टोन 2019 से आईपीएल में खेल रहे हैं. यह उनका ओवरऑल 12वां ही मैच था. वो 19 की औसत से 211 रन बना चुके हैं और एक अर्धशतक लगाया है. 60 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने यह पारी रविवार को सीएसके के खिलाफ ही खेली. टीम 14 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संघर्ष कर रही थी. इसके बाद उन्होंने 32 गेंद पर 60 रन बनाकर टीम संकट से निकाला. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. 50 रन बाउंड्री से बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 95 रन की बड़ी साझेदारी की. वे आईपीएल के एक मैच में 60 से अधिक रन और 2 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले शेन वाटसन और कायरन पोलार्ड ही ऐसा कर सके हैं.

IPL 2022: 11 करोड़ के खिलाड़ी ने 10 गेंद पर बनाए 50 रन, रायुडू ने छोड़ा कैच, 108 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा

IPL 2022: एमएस धोनी ने 40 की उम्र में दिखाई गजब की तेजी, किया शानदार रन आउट, Video

टी20 में स्ट्राइक रेट 144 का

लियाम लिविंगस्टोन के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने इस मैच से पहले 169 मैच में 28 की औसत से 4148 रन बनाए हैं. 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 144 का है. इसे टी20 के लिहाज से बेहतरीन माना जा सकता है. वे 250 छक्के भी लगा चुके हैं. इसके अलावा 69 विकेट भी लिए हैं. वे इंग्लैंड की ओर से 17 टी20 में 285 रन बना चुके हैं. एक शतक लगाया है.

Tags: Chennai super kings, Dwayne Bravo, IPL, IPL 2022, Liam Livingstone, Punjab Kings



image Source

Enable Notifications OK No thanks