IPL 2022: आर अश्विन ने खुद किया था रिटायर होने का फैसला, टीम मैनेजमेंट का बड़ा खुलासा


मुंबई. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि आर अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सही समय पर ‘रिटायर आउट’ होकर मैच स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने स्वीकार किया कि रेयान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी. आईपीएल के इतिहास में (IPL 2022) राजस्थान पहली टीम बन गई, जिसने ‘रिटायर आउट’ होने की रणनीति अपनाई. लखनऊ के खिलाफ रविवार को मैच में अश्विन (R Ashwin) जब 28 रन बनाकर खेल रहे थे, तब वह स्वयं ही पवेलियन लौट गए थे. अब दूसरी टीमें भी आने वाले मैच में इसे दोहरा सकती हैं.

कुमार संगकारा ने कहा, ‘ऐसा करने के लिए यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है.’ सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन को शिमरोन हेटमायर, अश्विन और पराग से पहले नंबर चार पर भेजा गया, लेकिन वह केवल 4 रन बना पाए. वहीं पराग ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम को 165 रन तक पहुंचाया था. रॉयल्स ने यह मैच तीन रन से जीता था. टीम इसी के साथ टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है.

रेयान पूरा फायदा नहीं उठा सके

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने कहा कि कोच के रूप में मैंने एक गलती की, जो मैंने रेयान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजा. इससे हम रेयान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की. लखनऊ को अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी, लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और संगकारा ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

IPL 2022: सबसे बड़ा सवाल क्या सीएसके को मिलेगी पहली जीत? अब आरसीबी से होनी है टक्कर

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में और अधिक भारतीय खेल सकेंगे, आईसीसी के खास नियम का मिलेगा फायदा

कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया

उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर से पहले मेरी कुलदीप से बात नहीं हुई थी. वह संजू (सैमसन), जोस (बटलर) और अन्य खिलाड़ी थे जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया. कुलदीप ने दबाव में सबसे मुश्किल ओवर किया और हमारे लिए शानदार भूमिका निभाई. लखनऊ शीर्ष क्रम नहीं चलने के बावजूद मार्कस स्टोइनिस की बदौलत अंतिम ओवर तक मैच में बना रहा.

Tags: IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, R ashwin, Rajasthan Royals, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks