IPL 2022: राहुल तेवतिया अब हार्दिक पंड्या के साथ बनाएंगे जोड़ी, बोले- बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी


मुंबई. ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे. आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे. राहुल तेवतिया उनके साथ जोड़ी बनाएंगे क्योंकि दोनों ही मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. तेवतिया ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी लेकर खेलना होगा.

28 वर्षीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मंगलवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. छक्के जड़ने की अपनी क्षमता के कारण सुर्खियां बटोरने वाले तेवतिया को गुजरात की टीम ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा. गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

इसे भी देखें, गुजरात टाइटंस ने लॉन्च की अपनी पहली जर्सी, देखिए कप्तान हार्दिक पंड्या का नया अवतार

टीम में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तेवतिया ने कहा, ‘भूमिका वही रहेगी, जो मिडिल ऑर्डर में होती है. बल्लेबाजी के नजरिए से मैं और हार्दिक पंड्या टीम में हैं और हमें काफी जिम्मेदारी लेनी होगी. साथ ही हमें मुंबई और पुणे की पिचों पर खेलना है, ऐसे में हमें गेंदबाजी की अपनी योजना पर कायम रहना होगा.’

आईपीएल में छठे, 7वें और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वे मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. तेवतिया ने इस बारे में कहा, ‘जैसा कि आपने कहा ऑलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. छठे, 7वें और 8वें नंबर पर खेलने वालों की भूमिका काफी अहम रहती है. उनके पास प्रभाव छोड़ने के लिए कम समय लेकिन ज्यादा मौके होते हैं. यह महत्वपूर्ण भूमिका है और हम टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं और अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो हमारा प्रयास रहता है कि टीम को लक्ष्य तक कैसे पहुंचाया जाए, इसी को देखते हुए तैयारी करते हैं.’

राहुल तेवतिया 2014 से इस लीग का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक 48 मैच खेले हैं जिनमें 1 अर्धशतक की बदौलत कुल 521 रन बनाए और 32 विकेट भी लिए हैं. पिछले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 14 मैचों में कुल 155 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी लिए. 2020 के सीजन में उन्होंने कुल 17 छक्के लगाए थे और वह अपनी इसी क्षमता के कारण काफी मशहूर हो गए थे.

Tags: Cricket news, Gujarat Titans, Indian premier league, IPL 2022, Rahul Tewatia

image Source

Enable Notifications OK No thanks