IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी को सौंपी कप्तानी, लोग बोले- देर कर दी


नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी. आईपीएल 2022 शुरू होने से कुछ दिन पहले धोनी ने जडेजा को सीएसके की कमान सौंपी थी. रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में सीएसके ने 8 मैच खेले, जिनमें 2 जीते और 6 हारे. कुल मिलाकर रवींद्र जडेजा की कप्तानी फ्लॉप रही. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सीएसके ने शुरुआत के लगातार 4 मैच हारे. इस दौरान जडेजा भी काफी दबाव में दिखे. वह बल्ले और गेंद से कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. अब जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 में करो या मरो वाली स्थिति है, तो ऐसे में जडेजा ने धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी. रवींद्र जडेजा द्वारा धोनी को वापस कप्तानी सौंपे जाने के बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है.

अंकतालिका पर नजर डाली जाए, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 9वें स्थान पर है. सीएसके को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे शेष मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2022 में अभी 6 मैच और खेलना है. लेकिन टीम की एक हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर करने के लिए काफी है. सीएसके के सामने शेष मैचों में जीत दर्ज करने के अलावा नेट रन रेट को भी सुधारने की चुनौती होगी

य़ह भी पढ़ें

IPL 2022: ‘हमने बेवकूफी भरी क्रिकेट खेली’, केएल राहुल का PBKS पर जीत के बाद भी फूटा गुस्सा

रोहित शर्मा क्रिकेटर बनने के लिए मां-बाप से अलग रहे, बतौर गेंदबाज की शुरुआत, आज दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज

जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बाबिन नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, जड्डू आपका अच्छा निर्णय. लेकिन आपने देर कर दी.

IPL, <a href='https://hindi.news18.com/ipl-auction/'>IPL</a> 2022, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, CSK, MS Dhoni CSK captain, Chennai Super kings, cricket news, cricket news in hindi, आईपीएल 2022, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा” width=”588″ height=”542″ /><figcaption class=जडेजा ने धोनी को सौंपी कप्तानी

मोहित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, द स्किपर इज बैक

IPL, IPL 2022, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, CSK, MS Dhoni CSK captain, Chennai Super kings, cricket news, cricket news in hindi, आईपीएल 2022, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान (PIC-Screengrab)

प्रतीक सिंह नाम के यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, रवींद्र जडेजा ने धोनी को कप्तानी सौंपी. हम जडेजा को पुराने फॉर्म और धोनी को लीडर के रूप में देखेंगे.

IPL, IPL 2022, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, CSK, MS Dhoni CSK captain, Chennai Super kings, cricket news, cricket news in hindi, आईपीएल 2022, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
जडेजा की कप्तानी बेअसर रही. (PIC-Screengrab)

रोनित नाम के यूजर ने लिखा, आधा टूर्नामेंट हो गया है. जडेजा ने धोनी की कप्तानी सौंप दी. थाला सीएसके के कप्तान के रूप में वापस आ गए हैं. अब खेल शुरू होने दो. हो सकता सीएसके यहां से कमाल कर दे.

IPL, IPL 2022, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, CSK, MS Dhoni CSK captain, Chennai Super kings, cricket news, cricket news in hindi, आईपीएल 2022, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
धोनी ने 12 साल तक की सीएसके की कप्तानी (PIC-Screengrab)

कल्पेश पाटिल ने लिखा, कप्तान धोनी आपका स्वागत है, अब आपसे लाखों उम्मीद हैं. जडेजा को यह निर्णय लेने के लिए धन्यवाद.

IPL, IPL 2022, Ravindra Jadeja, MS Dhoni, CSK, MS Dhoni CSK captain, Chennai Super kings, cricket news, cricket news in hindi, आईपीएल 2022, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया. (PIC-Screengrab)

सीएसके को एक मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलना है. इस मैच में धोनी एक बार फिर कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

Tags: Csk, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ravindra jadeja

image Source

Enable Notifications OK No thanks