IPL 2022: सूर्यकुमार यादव आईपीएल से बाहर, मुंबई ने युवा गेंदबाज को किया शामिल


मुंबई. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. टीम 12 में से 9 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वे टी20 लीग के शुरुआती मैच भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उनकी जगह उत्तराखंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को शामिल किया गया. इस तरह से सूर्यकुमार का अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है.

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैच में 43 की औसत से 303 रन बनाए थे. 3 अर्धशतक लगाया था. उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा था. वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे. तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 368 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने भी 327 रन बनाए हैं. हालांकि दोनों ने सूर्यकुमार से 4-4 मैच अधिक खेले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 18:56 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks