IPL 2022: सबसे बड़ा सवाल क्या सीएसके को मिलेगी पहली जीत? अब आरसीबी से होनी है टक्कर


नवी मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातार 4 मैच हार चुकी है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में मंगलवार को टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ उतरेगी. मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी स्वीकार किया है कि लगातार 4 हार से मौजूदा चैंपियन टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है. 4 बार की चैंपियन चेन्नई ने रवींद्र जडेजा की अगुवाई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है, जिसके लिए उसे जाना जाता है. जडेजा अभी तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को संकट की इस स्थिति में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी.

सीएसके ने अब तक एक मैच में 200 रन से अधिक का स्कोर बनाया, लेकिन बाकी 3 मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए थे. उनका सामना अब आरसीबी के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा, जिसमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. युवा ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक नहीं चल पाए और उन्हें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि टीम को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है, जो चोटिल होने के कारण अभी तक किसी मैच में नहीं खेल पाए हैं.

कोहली और रावत फॉर्म में

दूसरी तरफ आरसीबी ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है. सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जमाया, जबकि विराट कोहली ने भी रन बनाए. कप्तान फाफ डुप्लेसी किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. आरसीबी के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज अभी अच्छी फॉर्म में हैं. दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभा रहे है तथा इंजीनियर से क्रिकेटर बने शाहबाज अहमद ने भी अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. चेन्नई के गेंदबाजों में ब्रावो को छोड़कर कोई भी अन्य प्रभावित नहीं कर पाया है. मुकेश चौधरी अब तक उसके लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में और अधिक भारतीय खेल सकेंगे, आईसीसी के खास नियम का मिलेगा फायदा

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने नई सोच से हासिल की नंबर-1 की कुर्सी, टी20 में एक और बड़ी शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ravindra jadeja, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks