IPL 2022: 855 करोड़ लुटाने के बाद भी नहीं मिला आईपीएल का खिताब, अब कप्तान ही बदल डाला


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोमांच बढ़ने वाला है. इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giant) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के रूप में 2 नई टीमें जुड़ी हैं. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है. इस बार खिलाड़ियों पर अधिक पैसे भी खर्च होंगे. इस बार हर टीम का पर्स 85 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 90 करोड़ रुपए कर दिया गया है. अब तक सभी टीमों ने 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. 200 अन्य खिलाड़ियों को अभी भी विभिन्न टीमों में जगह मिल सकती है.

आईपीएल के इतिहास की बात करें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे सफल टीम है. उसने 5 बार खिताब जीता है. इस कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ भी की जाती है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं हुई है. आईपीएल के इतिहास में खिलाड़ियों पर सबसे अधिक पैसे आरसीबी ने ही खर्च किए हैं. मौजूदा सीजन में टीम को नया कप्तान मिलेगा. विराट कोहली (Virat Kohli) टीम की कमान छोड़ चुके हैं.

3 टीमों ने 800 करोड़ से अधिक खर्च किए

आईपीएल की बात करें तो सिर्फ 3 टीमों ने ही खिलाड़ियों को खरीदने पर 800 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है. इस मामले में आरसीबी टॉप पर है. उसने 855 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस ने 836 जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने करीब 807 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. केकेआर की टीम भी 2 बार चैंपियन है. इन 3 टीमों के अलावा किसी ने भी 800 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली की सैलरी में 125 गुना की बढ़ोतरी, धोनी और रोहित रह गए काफी पीछे

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने कप्तान बनते ही 4 सीनियर खिलाड़ियों की कर दी छुट्‌टी! अब वापसी मुश्किल

दिल्ली कैपिटल्स ने 779 करोड़ रुपए अब तक खिलाड़ियों पर खर्च किए हैं. हालांकि टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. वहीं सीएसके (CSK) ने 716 करोड़ रुपए खर्च करके 4 बार खिताब जीता है. पंजाब किंग्स ने 702 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद ने 574 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स ने 552 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. पंजाब ने भी अब तक खिताब नहीं जीता है. वहीं हैदराबाद और राजस्थान को एक-एक बार खिताब मिला है.

Tags: BCCI, Chennai super kings, IPL, IPL Auction, Ms dhoni, Mumbai indians, Rcb, Rohit sharma, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks