IPL 2022: उथप्पा-शिवम के बीच सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी हुई, जानें चेन्नई-बैंगलोर मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 13 Apr 2022 11:18 AM IST

सार

मोहम्मद सिराज ने भी एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे इस सीजन डेथ ओवर्स में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इस दौरान उन्होंने डेथ ओवर्स यानी  16 से 20 ओवर के बीच सात ओवर गेंदबाजी की है और 15.17 की इकोनॉमी से बिना कोई विकेट लिए 109 रन लुटाए हैं।

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने मैच में कई रिकॉर्ड्स बना डाले। उथप्पा और शिवम ने मैच में छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने मिलकर कुल 17 छक्के लगाए। इसमें से उथप्पा ने नौ और शिवम ने आठ छक्के लगाए। उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रन और शिवम ने 46 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेली। 
इस मैच में 11 से 20 ओवर के बीच यानी आखिरी 10 ओवर में चेन्नई ने 156 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास में आखिरी 10 ओवर में बनाया गया तीसरा सबसे ज्यादा रन है। आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। उसने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 11 से 20 ओवर के बीच 172 रन बनाए थे।  दूसरे नंबर पर पंजाब की टीम है। उसने 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 162 रन बनाए थे।

उथप्पा और शिवम दुबे के बीच 74 गेंदों पर 165 रन की साझेदारी हुई। यह इस सीजन किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बैंगलोर के फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली के नाम था। इन दोनों ने पंजाब के खिलाफ 118 रन की साझेदारी की थी। वहीं, चेन्नई के लिए यह किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस के नाम है। इन दोनों ने 2020 आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 181 नाबाद रन की साझेदारी निभाई थी। 
88 रन उथप्पा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन था, जो उन्होंने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ बनाए थे। वहीं, 95 नॉटआउट शिवम दुबे का हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन था, जो उन्होंने इसी सीजन पंजाब के खिलाफ बनाया था। उथप्पा ने आईपीएल करियर का 27वां और दुबे ने आईपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। 
95* रन आईपीएल में चेन्नई की ओर से बैंगलोर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है। शिवम ने इस मामले में मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी की। विजय ने 2011 आईपीएल फाइनल में 95 रन बनाए थे। बैंगलोर के खिलाफ मैच में पावर-प्ले में चेन्नई ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बनाए, जो इस सीजन उनका संयुक्त रूप से दूसरा लोएस्ट स्कोर है। चेन्नई ने इस सीजन पावर-प्ले में सबसे कम स्कोर पंजाब के खिलाफ बनाए थे। तब टीम ने पहले छह ओवर में चार विकेट गंवाकर 27 रन बनाए थे।
ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने पांच मैचों में केवल 35 रन बनाए हैं। वे लगातार पांचों मैचों में पावर-प्ले में आउट हुए। वहीं, बात करें बैंगलोर की तो मोहम्मद सिराज ने भी एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे इस सीजन डेथ ओवर्स में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इस दौरान उन्होंने डेथ ओवर्स यानी  16 से 20 ओवर के बीच सात ओवर गेंदबाजी की है और 15.17 की इकोनॉमी से बिना कोई विकेट लिए 109 रन लुटाए हैं। इसमें पांच चौके और 11 छक्के शामिल हैं।

इस सीजन पावर-प्ले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर

स्कोर खिलाफ
35/2 कोलकाता नाइट राइडर्स
73/1 लखनऊ सुपर जाएंट्स
27/4 पंजाब किंग्स
41/2 सनराइजर्स हैदराबाद
35/1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विस्तार

आईपीएल 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली। इन दोनों ने मैच में कई रिकॉर्ड्स बना डाले। उथप्पा और शिवम ने मैच में छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने मिलकर कुल 17 छक्के लगाए। इसमें से उथप्पा ने नौ और शिवम ने आठ छक्के लगाए। उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रन और शिवम ने 46 गेंदों पर 95 रन की नाबाद पारी खेली। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks