IPL Final 2022: हार्दिक पंड्या हर बार संजू सैमसन की टीम पर भारी पड़े, फाइनल में बल्ला चला तो…


अहमदाबाद. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सबसे बड़ा मुकाबला कल खेला जाना है. टी20 लीग के 15वें सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होनी है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली गुजरात पर सभी की नजरें रहेंगी. इसकी वजह भी है. टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही है और अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने लीग राउंड के 14 में से 10 मुकाबले जीते. फिर क्वालिफायर-1 में 191 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स की नजर दूसरे खिताब पर होगी. राजस्थान की टीम 2008 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. टीम ने 2008 में खिताब भी जीता था.

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स मौजूदा सीजन में 2 बार आमने-सामने हुए हैं. हर बार गुजरात को जीत मिली है. इतना ही पंड्या और मिलर अब तक आउट भी नहीं हुए हैं. लीग राउंड में मुंबई में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान हार्दिक पंड्या 52 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 8 चौका और 4 छक्का जड़ा था. इसके अलावा अभिनव मनोहर ने 28 गेंद पर 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी. यश दयाल और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट झटके थे.

पंड्या और मिलर की जोड़ी खतरनाक

गुजरात की टीम क्वालिफायर-1 में एक बार फिर राजस्थान पर भारी पड़ी. इस बार राजस्थान ने पहले खेले हुए 6 विकेट पर 188 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. जोस बटलर ने 56 गेंद पर 89 रन बनाए थे. कप्तान संजू सैमसन ने भी 47 रन का योगदान दिया था. जवाब में गुजरात ने 10वें ओवर में 85 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन बनाने थे. मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली 3 गेंद पर 3 छक्के जड़कर टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था.

IPL Final 2022: राशिद खान ने फाइनल से पहले कहा- बल्लेबाजी का अधिक अभ्यास कर रहा, खास शॉट तैयार

IPL 2022: आरसीबी का 15 साल का इंतजार जारी, टीम के 900 करोड़ और कोहली के 150 करोड़ रुपए बेकार!

मैच में हार्दिक पंड्या 27 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे. 5 चौका लगाया था. वहीं डेविड मिलर ने 38 गेंद पर 179 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. वे भी अंत तक आउट नहीं हुए थे. 3 चौका और 5 छक्का जड़ा था. यानी राजस्थान के खिलाफ दोनों ही मैच में मिलर और पंड्या की जोड़ी हिट रही. ऐसे में अगर ये दोनों कल फिर चले, तो राजस्थान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

Tags: David Miller, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks