IPL Playoffs: विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जोरदार टक्कर, हारने वाली टीम का खत्म होगा सफर


कोलकाता. विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में लौटने और किस्मत के दम पर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हौसले बुलंद (RCB) हैं. टीम बुधवार को एलिमिनेटर के मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को (RCB vs LSG) कड़ी चुनौती दे सकती है. यह मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. शुरुआती मैचों में कम स्कोर के बाद कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 54 गेंद में 73 रन बनाए. यह इस सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक था, लेकिन इसमें उन्होंने अपने चिर परिचित सुंदर शॉट खेले और आरसीबी की उम्मीदों को जीवंत रखा. आरसीबी के लिए यह जीत ही काफी नहीं थी और उसे दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई इंडियंस की जीत की भी दुआ करनी थी. मुंबई ने दिल्ली को हराकर आरसीबी के प्लेऑफ का रास्ता बनाया.

विराट कोहली के फॉर्म, दिनेश कार्तिक की एक फिनिशर के रूप में सफलता, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाजों की तिकड़ी. और फिर सीम की मददगार ईडन गार्डंस की पिच पर आरसीबी का जोश कई गुना बढ़ा हुआ है. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी के दम पर टीम पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर अगला कदम रखना चाहेगी. 3 आईपीएल फाइनल खेल चुकी आरसीबी सितारों से सजी ऐसी टीम है, जो कई बार फैंस को निराश कर चुकी है. इस बार उसके पास 3 बार के आईपीएल विजेता डुप्लेसी हैं, जो उसका लकी चार्म साबित हो सकते हैं.

सिराज नहीं कर सके कमाल

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (13 मैचों में 8 विकेट) इस सीजन में नहीं चल सके. लेकिन जाेस हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने मिलकर 57 विकेट चटकाए. नॉकआउट मैच में नई पिच पर ये फिर कहर बरपाने की तैयारी में होंगे. आरसीबी के लिए कार्तिक तुरुप का पत्ता साबित हुए हैं, जिन्होंने कई करीबी मैच जिताकर टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में वापसी भी की. 36 वर्ष के कार्तिक को आरसीबी ने 5 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा था. वह 14 पारियों में 287 रन बना चुके हैं, जिनमें 9 बार नाबाद रहे. उनका स्ट्राइक रेट 191.33 का है.

मोहसिन और आवेश होंगे चुनौती

आरसीबी के बल्लेबाजों का सामना लखनऊ के युवा तेज गेंदबाजों आवेश खान और मोहसिन खान से होगा. लखनऊ के पास दुष्मंथा चामीरा और जेसन होल्डर जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं. लेकिन वे इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. लखनऊ के सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बल्लों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा, जो इस सीजन की सबसे कामयाब सलामी जोड़ी रही है. दोनों मिलकर 1039 रन बना चुके हैं, जिसमें 210 रन की आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी शामिल है, जो केकेआर के खिलाफ बनाई थी.

टीम के पास मध्यक्रम और निचले क्रम में अच्छे बल्लेबाज नहीं है. दीपक हुडा को छोड़कर कोई नहीं चल सका है. मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी और होल्डर नाकाम रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर.

IPL 2022: एबी डिविलियर्स फिर जुड़ने जा रहे हैं आरसीबी से, खुद किया बड़ा ऐलान

GT vs RR: राजस्थान रॉयल्य की ये हैं 5 कमियां, गुजरात टाइटंस का ध्यान इसी पर और फाइनल में जगह पक्की

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल.

Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks