IRCTC Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, जानिए टूर पैकेज से जुड़ी खास बातें


नई दिल्ली. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर कोई वहां की खूबसूरत वादियों को देखना चाहता है. अगर आप भी इन गर्मियों में कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. हम आपको आईआरसीटीसी के उस बजट फ्रेंडली पैकेज बताने जा रहे हैं, जिससे आप बड़े सस्ते दामों पर कश्मीर की सैर कर पाएंगे. यह एयर टूर पैकेज महज 38,310 रुपये से शुरू होता है.

इस पैकेज के तहत आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग की सैर कर पाएंगे. यात्रा की शुरुआत 25 सितंबर, 2022 से होगी. आपको होटल ग्रांड कैसर या इसी के समान अन्य होटल में ठहराया जाएगा. अगर आप बेंगलुरु से यात्रा करते हैं, तो 25 सितंबर को सुबह 7 बजे बेंगलुरु से जहाज से दिल्ली आएंगे. फिर दिल्ली से आपको श्रीनगर ले जाया जाएगा. इसी तरह 30 सितंबर को श्रीनगर से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वहां से बेंगलुरु भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सस्ते में करें थाईलैंड की सैर, आईआरसीटीसी लाया है शानदार पैकेज

ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इस टूर पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज के तहत आप 6 दिन, 5 रात कश्मीर की वादियों में बिता पाएंगे. आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

कितना लगेगा शुल्क?

☆ अगर आप अकेले यात्रा करते हैं, तो 48,120 रुपये चुकाने होंगे.

☆ वहीं, दो लोगों को 39,090 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

☆ तीन लोगों के ग्रुप में प्रति व्यक्ति 38,310 रुपये का शुल्क है.

☆ बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.

☆ 2 से 4 साल तक के बच्चे लिए बिना बेड शुल्क 29,330 रुपये है.

☆ 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए बिना बेड 33,780 रुपये प्रति बच्चा शुल्क है.

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: कम बजट में लखनऊ से नेपाल की सैर कराएगा IRCTC, पढ़िए टूर की हर जरूरी जानकारी

ये सुविधाएं मिलेंगी

☆ ठहरने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी.

☆ आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा.

☆ साइट विजिट के लिए लोकल गाइड दिया जाएगा.

☆ हर जगह आपको कैब की सुविधा मिलेगी.

☆ इसने अलावा आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा.

Tags: Irctc, Kashmir, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places



image Source

Enable Notifications OK No thanks