क्या धोनी तो क्या युवराज, सभी रह गए कोहली से पीछे, टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने वाले पहले भारतीय


हाइलाइट्स

विराट कोहली के वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मौजूदा सीजन में उन्होंने बेहतरीन आगाज किया है. पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रन बनाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ भी नाबाद 62 रन बनाए. इस कारण टीम लगातार 2 मैच जीतने में सफल रही. टीम इंडिया अपने तीसरे मुकाबले में (IND vs SA) साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतर रही है. हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए हैं. कोहली 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरा अर्धशतक लगाकर आउट हुए. उन्होंने 40 गेंद पर 68 रन बनाए.

विराट कोहली ने अपनी छोटी पारी में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वे टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 22 पारियों में 83 की औसत से 1001 रन बनाए हैं. 12 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 89 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा है. उनसे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 31 पारियों में 39 की औसत से 1016 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. काेहली मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.

रोहित हैं दूसरे नंबर पर
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो बतौर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 33 पारियों में 37 की औसत से 919 रन बनाए हैं. 9 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 79 रन बेस्ट पारी है. युवराज सिंह ने 28 पारियों में 593, एमएस धोनी ने 29 पारियों में 529 जबकि गौतम गंभीर ने 20 पारियों में 524 रन बनाए हैं. अन्य कोई भारतीय 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.

IND vs SA: राहुल को और कितने मौके, लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग जोड़ी फ्लाॅप, पंत प्रैक्टिस ही कर रहे

विराट कोहली ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 641 रन बना लिए हैं. इस दौरान एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में एक साल में बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने 2016 में भी 641 रन बनाए थे. ऐसे में वे इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे.

Tags: India vs South Africa, Ms dhoni, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks