JEE MAIN Session 2: एनटीए ने आगे बढ़ाई जेईई मेन सेशन-2 की तारीखें, यहां देखें कब होगी परीक्षा


ख़बर सुनें

JEE MAIN Session 2 राष्टीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा/JEE MAIN Session 2 के परीक्षा की तारीखों में संशोधन कर दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था। वहीं, प्रवेश पत्र के जारी न होने ने इस आशंका को और बल दे दिया था। अब परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए ने भी इसे लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सेशन-2 के लिए आवेदन किया था, वे इस नोटिस को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

अब कब होगी परीक्षा
राहत की बात यह है कि एनटीए ने परीक्षा के स्थगन के साथ ही नई तारीखों की भी घोषणा कर दी है। एनटीए ने बताया है कि जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई, 2022 से लेकर 30 जुलाई, 2022 तक किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले परीक्षा 21 जुलाई से शुरू की जानी थी। 

इतने छात्र हो रहे शामिल
राष्टीय परीक्षण एजेंसी ने जारी किए गए नोटिस में बताया है कि JEE MAIN Session 2 का आयोजन देशभर में 500 शहरों और विदेश में 17 शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 6,29,778 छात्र शामिल हो रहे हैं। 

विस्तार

JEE MAIN Session 2 राष्टीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा/JEE MAIN Session 2 के परीक्षा की तारीखों में संशोधन कर दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था। वहीं, प्रवेश पत्र के जारी न होने ने इस आशंका को और बल दे दिया था। अब परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनटीए ने भी इसे लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने सेशन-2 के लिए आवेदन किया था, वे इस नोटिस को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

अब कब होगी परीक्षा

राहत की बात यह है कि एनटीए ने परीक्षा के स्थगन के साथ ही नई तारीखों की भी घोषणा कर दी है। एनटीए ने बताया है कि जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन अब 25 जुलाई, 2022 से लेकर 30 जुलाई, 2022 तक किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले परीक्षा 21 जुलाई से शुरू की जानी थी। 

इतने छात्र हो रहे शामिल

राष्टीय परीक्षण एजेंसी ने जारी किए गए नोटिस में बताया है कि JEE MAIN Session 2 का आयोजन देशभर में 500 शहरों और विदेश में 17 शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 6,29,778 छात्र शामिल हो रहे हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks