RRR की रिलीज से कुछ घंटे पहले ही जूनियर एनटीआर और राम चरण को दिखाई गई फिल्म!



<p style="text-align: justify;">आरआरआर रिलीज हो चुकी है…फिल्म लोगों को दिलों में जगह बना चुकी है और हर ओर हो रहे हैं राम चरण और जूनियर एनटीआर की दोस्ती के चर्चे. एसएस राजामौली की फिल्म थी लिहाजा इससे उम्मीदें कुछ ज्यादा ही थी और अब वो उन उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. इस फिल्म की रिलीज का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की स्टार कास्ट ने भी ये फिल्म रिलीज से महज कुछ घंटों पहले ही देखी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आमतौर पर फिल्म के निर्देशक, फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म काफी पहले ही देख चुकी होती है. इसके बाद होती है फिल्म की स्क्रीनिंग जिसमें पूरी इंडस्ट्री को फिल्म देखने का न्योता दिया जाता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आरआरआर पहल देखने का मौका फिल्म की स्टार कास्ट को भी नहीं मिला था. हाल ही में एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने ये रिवील किया कि उन्होंने फिल्म रिलीज से कुछ घंटे पहले ही देखी थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनूठा है एसएस राजामौली के काम करने का तरीका</strong><br />वैसे एसएस राजामौली के काम करने का तरीका ही यही है. वो सबसे अलग है लिहाजा उनके काम करने का तरीका भी काफी अलग है. सोशल मीडिया के दौर में फिल्म से जुड़ी हर बारीक चीज़ को कैसे बाहर लीक होने से बचाना है वो राजामौली अच्छे से जानते हैं. और इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है बाहुबली. इस फिल्म में बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा. इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता था लेकिन सालों तक इस राज़ को राजामौली ने बरकरार रखा और फिल्म देखने के बाद ही दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिला था. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या फिल्म देखने के बाद नाराज हुईं आलिया भट्ट</strong><br />वहीं इन दिनों खबर है कि आलिया भट्ट एसएस राजामौली से नाराज हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म देखने के बाद उन्हें अहसास हुआ है कि उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम कर दिया गया है जिसके कारण ही आलिया राजामौली से नाराज बताई जा रही है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता है लेकिन आलिया ने आरआरआर प्रमोशन की सारी पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="Preity Zinta को तोहफे में मिल रही थी 600 करोड़ की संपत्ति, इस वजह से कर दिया था लेने से इन्कार" href="https://www.abplive.com/entertainment/preity-zinta-was-getting-a-property-worth-600-crores-as-a-gift-because-of-this-she-refused-to-take-it-2091181" target="">Preity Zinta को तोहफे में मिल रही थी 600 करोड़ की संपत्ति, इस वजह से कर दिया था लेने से इन्कार</a><br />&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks