कंगना रनौत ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया CM बनने पर बधाई दी, कही ये बात


कहा जाता है कि राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में भी बड़ा उलटफेर हुआ. देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सीएम होने की चर्चाएं जो जोरों पर थीं, लेकिन गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में खुद मुख्यमंत्री न बनकर शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा करके सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया. अब एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बना दिए गए हैं. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है. महाराष्ट्र के नए सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर बधाई (Kangana Ranaut congratulates CM Eknath Shinde) दी है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. गुरुवार को पहले वीडियो शेयर कर ‘पंगा क्वीन’ ने हनुमान को शिव का 12वां अवतार और घमंड टूटने की बात उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर कहकर तंज कसा था और फिर देर रात उन्होंने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के महाराष्ट्र का नया सीएम बनने की सोशल मीडिया पर बधाई खास अंदाज में दे डाली.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकनाथ शिंदे की एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘सफलता की कितनी प्रेरणादायी कहानी…ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक… आपको बधाई सर.’

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut congratulates Eknath Shinde, Kangana Ranaut New Post, Kangana Ranaut congratulates Eknath Shinde on becoming Maharashtra new CM, Maharashtra new CM Eknath Shinde, कंगना रनौत, कंगना रनौत का नया पोस्ट, कंगना रनौत ने CM एकनाथ शिंदे को दी बधाई

कंगना रनौत ने ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.

कंगना केंद्र-सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की मुखर समर्थक रही हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे पर कंगना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कंगना कहा था, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है और सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. ये शक्ति है सच्चे चरित्र की. दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव, जय हिंद, जय महाराष्ट्र.’

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अनबन चल रही है. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कई बार उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.

Tags: Eknath Shinde, Kangana Ranaut



image Source

Enable Notifications OK No thanks