‘आरआरआर’ की सफलता के बाद एसएस राजामौली की फैन बन गई हैं कंगना रनौत



<p style="text-align: justify;">एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म ने रिलीज के 5-6 दिनों में ही दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. हर कोई इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है. आरआरआर के वीएफएक्स और एक्शन शानदार है. जिसे एक बार देखने के बाद हर कोई बार-बार देखने के लिए कह रहा है. आरआरआर की सफलता के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एसएस राजामौली की फैन बन गई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">कंगना रनौत ने एसएस राजामौली की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने राजामौली को बेस्ट डायरेक्टर बता दिया है.कंगना ने एसएस राजामौली की फोटो शेयर करते हुए लिखा-एसएस राजामौली सर ने प्रूव कर दिया है कि वह इंडियन फिल्म के ग्रेटेस्ट डायरेक्टर हैं. उन्होंने कभी भी कोई असफल फिल्म नहीं दी है.<br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/59d8e8aad5c9fad10024b014dcce2a95_original.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एसएस राजामौली को बताया अपना रोल मॉडल</strong><br />कंगना ने आगे लिखा- फिर भी उनके बारे में उनकी सफलता नहीं बल्कि एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी सादगी है. उनका देश और धर्म के लिए प्यार है. आपका जैसा रोल मॉडल होना गर्व की बात है. आपकी फैन.</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें आरआरआर 300 करोड़ के बजट में बनी है. ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दुनियाभर में अबतक 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">मंगलवार को जूनियर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उनक लोगों को शुक्रिया कहा था जिन्होंने आरआरआर को शानदार फिल्म बनाने में मदद की. उन्होंने आरआरआर को अपने करियर की लैंडमार्क बताया है.</p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks