कानपुर हिंसाः अखिलेश और ब्रजेश पाठक में ट्विटर वॉर, केशव प्रसाद मौर्य बोले- जुर्म की इजाजत नहीं


कानपुर. यूपी के कानपुर में जुमे की नमाज के बाद परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में हुए बवाल के बाद पुलिस धरपकड़ और गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बवाल के लिए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जिम्‍मेदार ठहराया है. वहीं, यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख पर पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘पुलिस और खुफिया-तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए. हमारी सभी से शांति बनाए रखने की अपील है.’

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार
यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,’ जुमा की नमाज अदा करने का सम्मान है, लेकिन यूपी में “जुर्म” करने की इजाजत किसी को नहीं है. मौकापरस्त पार्टियों के बहकावे में आने से बेहतर है यूपी की विकास यात्रा में भागीदार बनें,सबके लिए बेहतर होगा.’ इसके साथ उन्‍होंने लिखा,’ जिस दिन देश दुनिया के उद्योगपति प्रदेश की राजधानी में हों. उस दिन कानपुर शहर में पत्थरबाजों का आतंक सुनियोजित साजिश नहीं है तो और क्या है? एक भी अपराधी बख्शा नहीं जायेगा!’

वहीं, यूपी के दूसरे डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘ अखिलेश जी कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी चलेगा, कानपुर के पत्थरबाजों व घटना को सुनियोजित करने वालों पर. आप भूल गये शायद यह योगी सरकार है, यहां अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है.

अब तक 18 लोग गिरफ्तार
यूपी के कानुपर में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के प्रयास के दौरान दो समुदायों के लोगों के द्वारा एक-दूसरे पर पथराव, गोलीबारी और बम फेंके जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण है. हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई है. इस हिंसा की वजह भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा का पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर में उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है और अभी तक इस सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पास पर्याप्त सीसीटीवी फुटेज है और आगे की कार्रवाई में उसकी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के साथ-साथ इसकी साजिश करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को जब्त या ध्वस्त कराया जाएगा.

जानकरी के मुताबिक, जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे लोगों की पुलिस के साथ भी झड़प हुई. पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक, मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रमुख हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को दुकानों को बंद कराने का आह्वान किया था. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जुलूस भी निकाला और उस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से भिड़ गए, जिसके कारण संघर्ष हुआ. जल्द ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और राहगीरों सहित करीब आधा दर्जन लोग हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Brajesh Pathak, Kanpur news, Kanpur Police, Keshav prasad maurya



Source link

Enable Notifications OK No thanks