कर्नाटक हिजाब विवाद: प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद बीजेपी MLA का विवादित बयान, बाद में दी सफाई


बेंगलुरु.  कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) के बीच राज्य से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक एम पी रेणुकाचार्य ने बुधवार को कहा कि हम महिलाओं के मौलिक अधिकारों पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. उन्‍होंने दावा किया कि दुष्कर्म के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ परिधान पुरुषों को ‘उत्तेजित’ करते हैं. विधायक ने यह भांपते हुए कि उनके बयान से विवाद पैदा हो सकता है, बाद में कहा कि अगर उनके बयान से महिलाओं को ठेस पहुंची हो तो वे महिलाओं से माफी मांग लेंगे.

होन्नाली से विधायक रेणुकाचार्य ने यह बयान हिजाब विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के ट्वीट के बाद दिया. वाद्रा ने ट्वीट किया था, ‘चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब हो, यह फैसला करने का अधिकार महिलाओं का है कि उन्हें क्या पहनना है. इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान ने दी है. महिलाओं का उत्पीड़न बंद करो.’ इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि  ‘ प्रियंका गांधी एक महिला हैं,कांग्रेस नेता हैं….हम महिलाओं के मौलिक अधिकारों पर प्रश्न नहीं उठा रहे हैं (हिजाब मुद्दे पर).’

ये भी पढ़ें :  Hijab Row: हिजाब विवाद में अब मुनव्वर राना की बेटी उरूषा भी कूदीं, जानें इस मसले पर क्या कहा

ये भी पढ़ें :  कर्नाटक हिजाब विवाद: पाकिस्तान को ओवैसी का करारा जवाब, कहा- अपने काम से काम रखें  

उन्होंने कहा,‘ केरल और मुंबई उच्च न्यायालयों ने कहा है कि स्कूल और कॉलेज में ड्रेस अनिवार्य है,सरकार ने भी यही कहा है. छात्राओं के लिए (ड्रेस)बिकनी शब्द के इस्तेमाल से परहेज किया जाना चाहिए.’  नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा, ‘कॉलेज में पढ़ने के दौरान छात्रों को ऐसे परिधान पहनने चाहिए जिससे उनका पूरा शरीर ढंका रहे. दुष्कर्म के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कुछ परिधान पुरुषों को ‘उत्तेजित’ करते हैं, जो अच्छी बात नहीं हैं, क्योंकि हमारे देश में महिलाओं की इज्जत है. हम उन्हें मां की तरह सम्मान देते हैं.’

उन्होंने वाद्रा से अपना बयान वापस लेने और छात्राओं और महिलाओं से माफी मांगने की भी मांग की. बाद में उन्होंने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘अगर मेरे बयान से मेरी बहनों को ठेस पहुंची हो ,तो यकीनन मैं उनसे माफी मांगूगा. मैं उनका सम्मान करता हूं.’

Tags: BJP, Hijab, Karnataka



Source link

Enable Notifications OK No thanks