कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट


नई दिल्ली. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ब्रंट इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट को चरम पर समाप्त करने का फैसला किया. हालांकि कैथरीन ब्रंट ने इस दौरान स्पष्ट किया कि वह सीमित ओवर के प्रारूप में इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगी. ब्रंट दुनिया की सबसे सफल महिला गेंदबाजों में से एक हैं.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ सालों से उनके दिमाग में संन्यास का विचार चल रहा था. इसलिए उन्होंने भावानात्मक होने बजाय एक स्मार्ट निर्णय लेने का फैसला किया. उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला लेना उनके लिए दिल तोड़ने वाला है.’ क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक एथलीट के रूप में मुझे ऐसा लगता है कि उस चीज से दूर जाने का कोई स्पष्ट समय नहीं हैं, जिसे आप पसंद करते हैं.’

कैथरीन के मुताबिक, ‘बीते 2 वर्षों में टेस्ट से संन्यास लेने के ज्यादा से ज्यादा विचार मेरे मन में आए. इसलिए मैंने इमोशनल होने के बजाय एक स्मार्ट निर्णय लेने का फैसला किया. टेस्ट क्रिकेट मेरा जुनून है. इस प्रारूप से संन्यास लेना मेरे लिए मुश्किल था. लेकिन यह मुझे व्हाइट बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देने की इजाजत देता है.’

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक T20 में दाएं हाथ से क्यों उछालेंगे सिक्का? जानिए

एक फैसला…एक नोबॉल और टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिला कभी न भूलने वाला दर्द

ऐसा रहा टेस्ट करियर

क्रैथरीन ब्रंट ने साल 2004 में अपने टेस्ट करियर का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. करीब 18 साल लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 14 मैच खेले. इस दौरान कैथरीन ने 51 विकेट झटके. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 69 रन देकर 6 विकेट आउट करना रहा. वह टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं. वैसे क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 316 विकेट लिए हैं.

Tags: Ecb, England Cricket, Test cricket, Womens Cricket

image Source

Enable Notifications OK No thanks