अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ निशाने पर? हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी कर फंसे खिलाड़ी कुमार


आमिर खान-करीना कपूर और उनकी मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। फिल्म रिलीज होने में अभी कई दिन बचे हैं, लेकिन ट्विटर पर अभी से ही #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है। लोग आमिर और करीना के पुराने वीडियो और बयानों को शेयर करते हुए उनकी मूवी का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। इन सबके बीच अब ट्विटर पर #BoycottRakshaBandhanMovie भी ट्रेंड होने लगा है। अक्षय कुमार की ये फिल्म भी इसी महीने रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हो रही है। अब सोशल मीडिया पर अक्षय के पुराने वीडियो खंगाल-खंगाल कर शेयर किए जा रहे हैं और उनपर भी निशाना साधा जा रहा है। आइये जानते हैं कि अक्षय ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसका खामियाजा अब उनकी अपकमिंग मूवी को भुगतना पड़ेगा!

पहले बात करते हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) के बारे में। ये फिल्म भी 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो रही है। यानी अक्षय और आमिर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगा। ‘रक्षाबंधन’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। इनके अलावा दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत, सादिया खतीब, सहेजमीन कौर और सीमा पाहवा भी हैं। फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। इसका ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आया था।

Akshay Kumar Income: अक्षय कुमार एक साल में कितना कमाते हैं, जो सबसे ज्‍यादा इनकम टैक्‍स भरना पड़ता है? पूरा खाता-बही
क्यों हो रही है ‘रक्षा बंधन’ के बायकॉट की मांग? (Boycott Raksha Bandhan)
अब बात करते हैं कि आखिर किस वजह से अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ को बायकॉट करने की मांग उठ रही है! ऐसा पहली बार नहीं है, जब अक्षय किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आए हों। कुछ दिनों पहले पान मसाला का विज्ञापन करने करने पर भी एक्टर को लोगों ने खूब खरीखोटी सुनाई थी। उन्हें चिढ़ाने के लिए ‘कनाडा कुमार’ भी बोला जाता है, लेकिन अक्षय ने हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। अब फिल्म की बात करें तो सोशल मीडिया पर अक्षय के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में अक्षय जो कुछ भी कह रहे हैं, वो बात लोगों को खटक रही है।

अक्षय को कहा चालाक और पाखंडी!

एक वीडियो में Akshay Kumar इस बारे में बात कर रहे हैं कि ‘मंदिर’ का मतलब क्या है। वो कहते हैं, ‘किसी ने मुझे समझाया था कि इसका अर्थ होता है, मन अंदर यानी मन के अंदर। भगवान हमारे अंदर हैं। हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ये पूछने की जरूरत नहीं है कि वो कहां हैं।’ इस क्लिप में एक और इवेंट का वीडियो है, जिसमें अक्षय फिर से ‘मंदिर’ वाली बात दोहरा रहे हैं। इसके साथ ही वो शिवलिंग पर दूध चढ़ाने की परंपरा पर भी सवाल उठाते हैं। वो कहते हैं, ‘शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर बर्बाद करने की क्या जरूरत है, वो सारा दूध बह जाता है और बर्बाद हो जाता है। अगर यही दूध हम किसी गरीब को दे दें तो वो यूज में आ जाएगा। यही जरूरी है।’ एक तरफ अक्षय कह रहे हैं कि मंदिर बनवाने और दूध चढ़ाने की क्या जरूरत है तो दूसरी तरफ इसी क्लिप में अक्षय राम मंदिर को लेकर बात कर रहे हैं। वो कह रहे हैं, ‘आज बारी हमारी है। अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। हम में से कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बने और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझीदार बनें। मैं खुद करता हूं शुरुआत, मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे।’ अब अक्षय का ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि ‘अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे चालाक और पाखंडी अभिनेता हैं।’

एक्टर को दोगला कह रहे लोग

अक्षय कुमार को ‘दोगला’ बताते हुए उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि जब ‘ओ माई गॉड’ रिलीज हो रही थी, तब अक्षय का क्या कहना था और जब ‘पृथ्वीराज’ रिलीज होने वाली थी, तब अक्षय के सुर कैसे बदल गए। इस वीडियो में अक्षय भगवान की मूर्ति पर दूध और तेल चढ़ाने पर आपत्ति जता रहे हैं। वो मंदिर जाने को लेकर कहते हैं कि ये बर्बादी है। मंदिर जाकर पैसे खर्च करने की बजाय, वही पैसे किसी जरुरतमंद को दें तो बेहतर होगा। वहीं, दूसरी तरफ जब ‘पृथ्वीराज’ रिलीज होने वाली होती है, तब यही अक्षय खुद मंदिर जाकर पूजा करते दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय का पुराना ट्वीट वायरल

इसके अलावा अक्षय के और भी ट्वीट वायरल हो रहे हैं। एक पुराना ट्वीट है, जिसमें अक्षय महाशिवरात्रि पर दूध को मूर्ति पर चढ़ाकर बर्बाद करने की बजाय किसी जरुरतमंद को देने की गुजारिश कर रहे हैं। इस ट्वीट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘याद रखना रक्षा बंधन (मूवी) पर पैसे बर्बाद करने की बजाय इसे किसी जरुरतमंद को दें।’

Akshay Kumar: अक्षय के खिलाफ केस दर्ज करेंगे सुब्रमण्यम स्वामी, ‘राम सेतु’ में तथ्यों से खिलवाड़ का लगाया आरोप
हिंदू धर्म के अपमान का आरोप!

इसके साथ ही लोग अक्षय पर हिंदू धर्म का अपमान करने और मजाक उड़ाने को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और एक्टर की मूवी को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं।

कनिका ढिल्लन का हिंदू विरोधी ट्वीट वायरल

अक्षय कुमार के साथ ‘रक्षा बंधन’ की राइटर कनिका ढिल्लन को भी लोगों ने घेर लिया है। उनके पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो हिंदुत्व पर तीखी टिप्पणी करती दिखाई दे रही हैं। कनिका के साथ हिमांशु शर्मा ने ‘रक्षा बंधन’ की कहानी लिखी है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks