‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के दौरान अंकिता लोखंडे से टकराईं कृति सेनन, फैंस बोले- ऑकवर्ड


अंकिता लोखंडे से टकराईं कृति सेनन- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM- VIRAL
अंकिता लोखंडे से टकराईं कृति सेनन

Highlights

  • मुंबई की फिल्म सिटी में कृति सेनन और अंकिता लोखंडे एक दूसरे से मिले।
  • अंकिता ने आगे बढ़कर कृति सेनन को गले लगाया।
  • कृति सेनन और अंकिता लोखंडे दोनों सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर चुके हैं।

कृति सेनन इन दिनों बच्चन पांडे के प्रमोशन में बिजी हैं। कल यानी 8 मार्च को कृति मुंबई के फिल्म सिटी इलाके में नवविवाहित अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से टकरा गईं। अंकिता ने प्यारा जेश्चर दिखाते हुए आगे बढ़कर कृति को गले लगा लिया, लेकिन फैंस ने इसे एक अजीब मुलाकात और ऑकवर्ड सिचुएशन कहा।

कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन में बिजी हैं। 8 मार्च को, उन्हें मुंबई के फिल्म सिटी इलाके में देखा गया, जहां अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन टहल रहे थे। कृति के देखते ही अंकिता लोखंडे आगे बढ़कर उनसे गले मिलीं, और दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। बाद में कृति ने विक्की से हाथ मिलाया और अपने काम पर लौट आईं। प्रशंसकों ने कॉमेंट सेक्शन में भाग लिया और इसे अजीब मुलाकात और ऑकवर्ड सिचुएशन कहा। दरअसल. अंकिता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं। वहीं अंकिता से अलग होने के बाद कृति और सुशांत रिलेशनशिप में थे।

देखिए वीडियो:

कृति और अंकिता की मुलाकात पर नेटिजन्स के कॉमेंट

अंकिता लोखंडे से टकराईं कृति सेनन

Image Source : INSTAGRAM

अंकिता लोखंडे से टकराईं कृति सेनन



image Source

Enable Notifications OK No thanks