कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत की कप्तानी की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- महेंद्र सिंह धोनी की दिखती है झलक


नई दिल्ली. ऋषभ पंत की कप्तानी ने निश्चित तौर पर कुलदीप यादव की वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है. इस स्पिनर को दिल्ली कैपिटल्स के अपने मौजूदा कप्तान में महान महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आती है. आईपीएल के मौजूदा सत्र में 27 साल के कुलदीप ने अब तक 13 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनके पूर्व टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चार विकेट भी शामिल हैं.

कुलदीप ने ‘डीसी पोडकास्ट’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट के पीछे ऋषभ दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के चरित्र की कुछ झलक दिखा रहे हैं. वह अच्छी तरह मार्गदर्शन करते हैं और मैदान पर धैर्यवान रहते हैं. स्पिनरों की सफलता में विकेटकीपर की बड़ी भूमिका होती है. आईपीएल में मेरे प्रदर्शन का श्रेय ऋषभ को भी जाता है. हमारे बीच अब अच्छी समझ है.’

यह भी पढ़ें:बल्ले ने छोड़ा साथ तो ब्रायन लारा की ‘शरण’ में पहुंचे विराट कोहली… लोग बोले- बड़ी पारी आने वाली है

पनौती है भाई तू… विराट कोहली हुए शून्य पर आउट तो लोगों ने हरभजन सिंह को क्यों लगाई फटकार? जानें

आईपीएल की मेगा नीलामी में दिल्ली की टीम द्वारा खरीदे गए उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर ने कहा कि उनकी नई फ्रेंचाइजी से उन्हें जो स्वतंत्रा और सुरक्षा मिली उससे उन्हें इस साल अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली.

नाइट राइडर्स के साथ 2014 से 2021 तक सात साल खेलने वाले कुलदीप ने कहा, ‘जब आपको खुद को जाहिर करने की स्वतंत्रता मिलती है तो आप सभी चीजों का लुत्फ उठाना शुरू कर देते हो. जब मैंने अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान रिकी (पोंटिंग) से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और वह मुझे सभी 14 मैच में खिलाने के बारे में विचार कर रहे हैं. उनके साथ इस बातचीत ने मुझे काफी प्रेरित किया.’

कुलदीप 52 मैचों में 53 विकेट ले चुके हैं

आईपीएल के अब तक 52 मैच में 53 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने अपनी सफलता का श्रेय सहायक कोच शेन वाटसन के साथ काम करने को भी दिया. उन्होंने कहा, ‘शेन वॉटसन ने मेरी काफी मदद की. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने वाटसन के साथ तीन-चार सत्र काम किया. उन्होंने मेरे साथ मुख्य रूप से खेल के मानसिक पहलू पर काम किया.’ दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे चरण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Kuldeep Yadav, Ms dhoni

image Source

Enable Notifications OK No thanks