कुमार गौरव को करियर में भारी पड़ी ये गलती, 20 साल पहले फिल्में छोड़ अब संभालते हैं ये बड़े बिजनस


‘देखो मैंने देखा है एक सपना, छोटे से शहर में हो घर अपना’ इस गाने को सुनते ही जेहन में कुमार गौरव का चेहरा उभरकर सामने आ जाता है। यह गाना 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ का है, जिससे कुमार गौरव ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर रहे राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव को इस फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म में उनके ऑपोजिट एक्ट्रेस विजयता पंडित थीं। सुपरहिट डेब्यू के बाद कुमार गौरव ने कई और फिल्में कीं, लेकिन वो वैसे सफलता हासिल नहीं कर सके और फिर देखते ही देखते फिल्मों से गायब हो गए। कुमार गौरव आजकल कहां हैं? उनका संजय दत्त के साथ क्या रिश्ता है? आखिर उन्होंने मंदाकिनी के साथ काम करने से इनकार क्यों कर दिया था? 11 जुलाई को कुमार गौरव के बर्थडे के मौके पर हम आपको इन तमाम सवालों के बारे में बता रहे हैं।

1981 में ‘लव स्टोरी’ से रातोंरात स्टार बने थे कुमार गौरव

कुमार गौरव ने 1981 में सुपरहिट डेब्यू करने के बाद ‘तेरी कसम’, ‘हम हैं लाजवाब’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘आज’, ‘गूंज’ और ‘प्रतिज्ञाबध’ जैसी कई फिल्में कीं। लेकिन सफलता न पा सके। कहीं न कहीं इसकी वजह नई हीरोइनों संग काम करने से इनकार को माना जाता है। दरअसल जब कुमार गौरव ‘लव स्टोरी’ की शूटिंग कर रहे थे तो उसी दौरान एक्ट्रेस मंदाकिनी भी फिल्मों में कदम रखने जा रही थीं।

kumar gaurav vijeta pandit

लव स्टोरी में विजेता पंडित के साथ कुमार गौरव, फोटो: Insta/bollywood.nostalgia

मंदाकिनी समेत नई हीरोइनों संग काम करने से इनकार
मंदाकिनी ने राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इस फिल्म से पहले उन्हें ‘शिरीन फरहाद’ के लिए साइन किया गया था। यही मंदाकिनी की डेब्यू फिल्म होने वाली थी। ‘शिरीन फरहाद’ में प्रोड्यूसर दिनेश बंसल ने मंदाकिनी के ऑपोजिट कुमार गौरव को साइन करना चाहा। उस वक्त कुमार गौरव ‘लव स्टोरी’ में बिजी थी। इस वजह से दिनेश बंसल और मंदाकिनी ने कुमार गौरव की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना ही बेहतर समझा।

kumar gaurav then and now1

कुमार गौरव, फोटो: ETimes/Instagram

कुमार गौरव को भारी पड़ी ये गलती? मंदाकिनी को राज कपूर का सहारा
पर जब ‘लव स्टोरी’ रिलीज हुई तो सुपरहिट हो गई और इसने कुमार गौरव को रातोंरात स्टार बना दिया। बताया जाता है कि इसके बाद कुमार गौरव के भाव बढ़ गए। दिनेश बंसल जब ‘शिरीन फरहाद’ के लिए कुमार गौरव के पास पहुंचे तो एक्टर ने फिल्म करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार गौरव ने उनसे साफ-साफ कह दिया कि वो किसी नई एक्ट्रेस के साथ नहीं बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेसेस के साथ ही काम करना पसंद करेंगे। दिनेश बंसल ने कुमार गौरव को खूब मनाने की कोशिश की, पर वो नहीं माने और साफ-साफ कह दिया कि वो उनकी फिल्म तभी करेंगे जब उसमें किसी जानी-मानी एक्ट्रेस को लेंगे। मजबूरी में दिनेश बंसल को अपनी फिल्म ‘शिरीन फरहाद’ बंद करनी पड़ गई।


पढ़ें: विजयता पंडित ने 40 साल बाद कुमार गौरव संग अफेयर पर तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मैंने कई गलतियां कीं

फ्लॉप होने लगीं कुमार गौरव की फिल्में, 2002 में छोड़ी इंडस्ट्री
कहा जाता है कि डेब्यू फिल्म की सफलता का नशा कुमार गौरव के सिर चढ़ गया था और यही नशा उन्हें ले डूबा। कुमार गौरव ने मंदाकिनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। ये बात पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फैल गई। लेकिन मंदाकिनी की किस्मत राज कपूर की वजह से खुल गई। उन्होंने ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी को फिल्मों में लॉन्च किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और मंदाकिनी रातोंरात स्टार बन गईं। वहीं कुमार गौरव सिर्फ जानी-मानी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के चक्कर में करियर में फिसलते ही चले गए। ‘लव स्टोरी’ के बाद कुमार गौरव की एक फिल्म हिट नहीं हुई, वहीं मंदाकिनी पूरी इंडस्ट्री में छाई हुई थीं।

kumar gaurav rajendra kumar

फोटो: Insta/retrobollywood

कंस्ट्रक्शन और ट्रैवल बिजनस संभालते हैं कुमार गौरव
कुमार गौरव धीरे-धीरे गायब होते चले गए। उनकी आखिरी फिल्म 2002 में ‘कांटे’ आई थी, जोकि एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। आज कुमार गौरव एक सफल बिजनेसमैन हैं, लेकिन फिल्मों की दुनिया से दूर हैं। कुमार गौरव का मालदीव में ट्रैवल बिजनेस है और वो कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में भी हैं।

kumar gaurav now

कुमार गौरव अब ऐसे दिखते हैं, फोटो: Twitter/Instagram

कमाल अमरोही के परिवार से है कनेक्शन, संजय दत्त हैं साले
उन्होंने संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी की। कुमार गौरव और नम्रता की दो बेटियां हैं-सिया और सांची। बेटी सांची की शादी जहां कमाल अमरोही के बेटे बिलाल से हुई है, वहीं सिया की शादी भी हो चुकी है।



image Source

Enable Notifications OK No thanks