राघव चड्ढा पर कुमार विश्वास का पलटवार: कहा- कुछ चिंटू बोल रहे हैं, जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं


एएनआई, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 17 Feb 2022 08:04 PM IST

सार

कुमार विश्वास ने खुलासा किया था कि अरविंद केजरीवाल का सपना किसी भी तरह से पंजाब की सत्ता पर काबिज होने का है। कुमार विश्वास ने कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।’ 

ख़बर सुनें

कुमार विश्वास के अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलासे पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि प्रोपेगंडा से साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा। फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

अब राघव चड्ढा के बयान पर कुमार विश्वास ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, कोई भी जीत या हार सकता है। भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल या आप चुनाव जीते, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैंने जो कहा वह सच है। मैं उस पार्टी से था जिसे मैंने बनाया था। इसे गलत लोगों ने ले लिया है।

कुमार विश्वास ने कहा कि आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं, जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं, मलाई चाटने। कुमार विश्वास ने कहा कि उन चिंटूओं से कहना है कि अपने आका को भेजो। कुमार विश्वास ने खुली चुनौती दी है कि किसी भी चौराहे और चैनल पर आ जाइए ताकि देश को पता भी चले कि आप क्या बोलते थे और तुम्हारे मैसेज क्या हैं। 

इससे पहले राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हे। बेईमान ताकतों को डर लग रहा है। पंजाब की जनता आप के साथ है। पंजाब में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे। पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकतें सिर्फ साजिश करना चाहती हैं।

विस्तार

कुमार विश्वास के अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलासे पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि प्रोपेगंडा से साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले कुमार विश्वास ने कुछ क्यों नहीं कहा। फर्जी वीडियो से बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

अब राघव चड्ढा के बयान पर कुमार विश्वास ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, कोई भी जीत या हार सकता है। भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल या आप चुनाव जीते, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैंने जो कहा वह सच है। मैं उस पार्टी से था जिसे मैंने बनाया था। इसे गलत लोगों ने ले लिया है।

कुमार विश्वास ने कहा कि आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं, जो हमारे खून पसीने से बनी सरकारों के बाद आए हैं, मलाई चाटने। कुमार विश्वास ने कहा कि उन चिंटूओं से कहना है कि अपने आका को भेजो। कुमार विश्वास ने खुली चुनौती दी है कि किसी भी चौराहे और चैनल पर आ जाइए ताकि देश को पता भी चले कि आप क्या बोलते थे और तुम्हारे मैसेज क्या हैं। 

इससे पहले राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही हे। बेईमान ताकतों को डर लग रहा है। पंजाब की जनता आप के साथ है। पंजाब में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे। पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकतें सिर्फ साजिश करना चाहती हैं।






Source link

Enable Notifications OK No thanks