KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई


केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) में कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से एडमिशन (KVS Admission 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन (KVS Class 1 Admission 2022) शुरू हो गए हैं। माता-पिता अपने बच्चों की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट – kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म (KVS Class 1 Application Form) भरकर सबमिट कर सकते हैं। KV कक्षा 1 एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मार्च शाम 7 बजे तक जारी रहेगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कहा, “जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 के लिए एडमिशन मांगा गया है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को एक बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए। 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चे पर भी विचार किया जाना चाहिए।”

कब आएगी लिस्ट?
केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुताबिक एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए बच्चों की पहली लिस्ट 25 मार्च को प्रकाशित की जाएगी और यदि सीटें खाली रहती हैं, तो दूसरी और तीसरी लिस्ट 1 और 8 अप्रैल को घोषित की जाएगी।

KVS Admission 2022: ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

स्टेप 1: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट – kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here for registration के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 5: इसके बाद लॉग इन कर मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

Direct Link to apply

KVS Admission 2022 Documents: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आवेदन करने से पहले माता-पिता को ये दस्तावेज तैयार रखने चाहिए:

  • आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र।
  • संसद सदस्यों और पीएसयू कर्मचारियों, केवीएस कर्मचारियों के पोते-पोतियों के संबंध का प्रमाण।
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, आदि), यदि लागू हो।
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।
  • वर्दीधारी रक्षा कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण।

General Knowledge Study Tips: जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए 8 असरदार टिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks