पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट हुए जारी, यहां जानें मिली राहत या बढ़े दाम



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज (17 फरवरी 2022, गुरुवार) भी वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। करीब तीन माह से अधिक समय हो चुका है, जब पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें स्थिर हैं। ऐसा ही नजारा बीते चुनाव के दौरान भी देखने को मिला था, लेकिन चुनाव के बाद जिस तरह से वाहन ईंधन की कीमतें बढ़ाई गईं, उसने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। दिवाली से पहले केंद्र सहित कई राज्यों द्वारा वैट में कटौती के बावजूद पेट्रोल 100 रुपए के पार बिक रहा है।

वहीं आमजनों का मानना है कि चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियां भाव बढ़ा सकती हैं। ये बात अलग है कि सरकार और कंपनियों के अनुसार रेट कच्चे तेल बाजार पर निर्भर होते हैं। लेकिन हकीकत वर्तमान में देखी जा सकती है कि कैसे कंपनियां चुनाव के दौरान आमजन को राहत देती नजर आती हैं और चुनाव खत्म होने पर आग। फिलहाल जानते हैं आज के दाम…

रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उबाल 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें…

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

95.41 रुपए/लीटर

86.67 रुपए/लीटर

मुंबई

109.98 रुपए/लीटर

94.14 रुपए/लीटर

कोलकाता

104.67 रुपए/लीटर

89.79 रुपए/लीटर 

चैन्नई

101.40 रुपए/लीटर

91.43 रुपए/लीटर

भोपाल

107.23 रुपए/लीटर

90.87 रुपए/लीटर

इंदौर

107.26 रुपए/लीटर

90.92 रुपए/लीटर

ई-रुपी वाउचर की सीमा एक लाख रुपये करने का आरबीआई का प्रस्ताव  

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks