लॉर्ड्स टेस्ट: 23 ओवर बाद 23 सेकंड के लिए रोका गया मैच, शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि- Video


नई दिल्ली. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई. मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को न्यूजीलैंड की पारी के 23 ओवर के बाद स्क्रीन पर शेन वॉर्न से जुड़ी एक क्लिप चलाई गई और 23 सेकंड तक मैच रोका गया. इस दौरान तमाम खिलाड़ी भी खड़े होकर ताली बजाते नजर आए. इसके अलावा दर्शकों ने भी अपनी-अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाईं.

दरअसल, शेन वॉर्न 23 नंबर की जर्सी पहनते थे. इसी वजह से 23 ओवर के बाद मैच रोका गया और 23 सेकंड तक तालियां बजाई गईं.

यहां क्लिक कर देखिए, इस मैच का स्कोरकार्ड


मैदान पर बिग-स्क्रीन पर एक वीडियो क्लिप भी चलाया गया जिसका शीर्षक ‘रिमेम्बरिंग शेन वॉर्न’ था. इस बीच क्रिकेट में वॉर्न के अतुलनीय योगदान को देखते हुए द स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री बॉक्स का नाम बदलकर शेन वॉर्न कमेंट्री बॉक्स कर दिया गया है.

शेन वॉर्न का गत महीने 4 मार्च को थाइलैंड में निधन हो गया था. वॉर्न 1999 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे.

Tags: Cricket news, Eng vs nz, England vs new zealand, Shane warne



image Source

Enable Notifications OK No thanks