शेन वॉर्न ने की थी सीने में दर्द और ज्यादा पसीने की शिकायत, मैनेजर ने किया खुलासा


सिडनी. महानतम स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन की अचानक खबर से क्रिकेट जगत हैरान हो गया था. गत 4 मार्च को वॉर्न का थाइलैंड में निधन (Shane Warne Death) हो गया. उनके मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले 2 सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहा था जिससे सीने में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी.

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न का थाइलैंड में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है. एर्सकिने ने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा, ‘वह (वॉर्न) अजीबोगरीब डाइट पर रहते थे. हाल ही में इस तरह की डाइट में वह 14 दिन सिर्फ तरल पदार्थ ले रहे थे. ऐसा वह 3-4 बार कर चुके हैं.’

इसे भी देखें, ‘तुम मोटे हो, ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने के लायक नहीं..’ शेन वॉर्न के दिल पर ऐसी लगी कि बन गए फिरकी के जादूगर

उन्होंने कहा, ‘इसमें वह काले और हरे फलों से बनाए जूस ही ले रहे थे या फिर सफेद बन और मस्का या बीच में लसानिया भरा हुआ बन. पूरी जिंदगी वह सिगरेट पीते रहे. मुझे लगता है कि दिल का दौरा ही पड़ा होगा.’

थाई पुलिस ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद वॉर्न की मौत में किसी तरह की साजिश का संकेत नहीं मिला है लेकिन पोस्टमार्टम कराया गया. मौत से चंद रोज पहले ही वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर डालकर कहा था कि वह वजन कम करने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा था, ‘ऑपरेशन-दुबला होना शुरू हो गया है और लक्ष्य जुलाई तक दुबला-पतला होने का है.’

वॉर्न के परिवार ने भी थाई पुलिस को बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी परेशानियां और दमा था. वॉर्न के एक दोस्त ने बताया कि उनका आखिरी भोजन ऑस्ट्रेलिया का मशहूर वेजेमाइट ( फूड स्प्रेड ) लगा टोस्ट था. ‘द स्पोर्टिंग न्यूज’ के सीईओ टॉम हाल ने पोर्टल पर लिखा, ‘मैंने कई बार शेन के साथ शानदार खाना खाया है लेकिन वहां थाई खाना खाने की बजाय हमने ऑस्ट्रेलिया का मशहूर खाना वेजेमाइट लगा टोस्ट खाया. वह पक्का ऑस्ट्रेलियाई था. खाने के बाद वह अपने बच्चों को फोन करने बेडरूम में चला गया था.’

Tags: Australia, Cricket news, Shane warne, Shane warne controversy

image Source

Enable Notifications OK No thanks