गुम हो गया SBI Debit Card? ऐसे करें ऑनलाइन ब्लॉक, छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी


बैंक में अकाउंट है तो आपके पास भी Debit Card तो जरूर होगा, इसका इस्तेमाल लोग पैमेंट करने या फिर एटीएम से कैश निकालने के लिए भी करते हैं। लेकिन अगर डेबिट कार्ड गुम या फिर चोरी हो जाए तो टेंशन हो जाती है और ऐसे में क्या किया जाए कुछ भी समझ नहीं आता है। अगर आप SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और आपका भी SBI Debit Card गुम या फिर चोरी हो गया है तो आप कैसे ऑनलाइन अपने कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं, आइए जानते हैं।

Block SBI debit card online: देखें स्टेप्स
1) सबसे पहले तो आपको www.onlinesbi.com पर जाना होगा और फिर पर्सनल बैंकिंग वाले ऑप्शन में लॉग-इन पर क्लिक करने के बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है।

2) इसके बाद ई-सर्विस टैब में जाएं और एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करने के बाद Block ATM Card ऑप्शन को चुने।

3) इसके बाद आपका डेबिट कार्ड जिस अकाउंट से लिंक है उस पर क्लिक करें।

4) इसके बाद आपको सभी एक्टिव और ब्लॉक कार्ड्स नजर आने लगेंगे, आपको शुरू के 4 और लास्ट के 4 कार्ड नंबर दिखाई देंगे।

5) इसके बाद अपने कार्ड को सिलेक्ट करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डीटेल्स को वेरिफाई करें और कंफर्म पर क्लिक करें।

6) इसके बाद एसएमएस ओटीपी या फिर प्रोफाइल पासवर्ड मोड में से किसी को भी चुने।

7) इसके बाद ओटीपी या फिर प्रोफाइल पासवर्ड डालें और कंफर्म बटन दबाएं। Debit Card Block करने के बाद आपको एक टिकट नंबर मिलेगा जिसे संभालकर रखें।

Source link

Enable Notifications OK No thanks