महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को बताया ‘मर्सिडीज बेबी’, कहा- उन्होंने कभी कोई संघर्ष नहीं देखा


सार

देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि मैं राम मंदिर आंदोलन के समय अयोध्या में था, जिसका महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मजाक उड़ाया था। फडणवीस ने इसी को लेकर आज आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा।

ख़बर सुनें

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को निशाने पर लिया। फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को मर्सिडीज बेबी बताया और कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर के लिए लड़ने वाले कारसेवकों के संघर्ष की सराहना नहीं कर सकते। 

शिवसेना नेता ने कथित तौर पर फडणवीस के उस दावे का मजाक उड़ाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था, तब मैं वहां मौजूद था। आदित्य ने कथित तौर पर कहा था कि फडणवीस ने जरूर 1857 के संग्राम में भी हिस्सा लिया होगा।

इसे लेकर नागपुर में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘ये मर्सिडीज बेबी जो मुह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए थे, उन्हें कभी कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा और न ही उन्होंने कोई संघर्ष देखा है। इसलिए ये कारसेवकों के संघर्ष का केवल मजाक उड़ा सकते हैं।’

फडणवीस ने आगे कहा, हमारे जैसे लाखों कारसेवकों को गर्व है कि जब विवादित ढांचा गिराया गया था, तब हम वहां मौजूद थे। मैं निजी तौर पर वहां था और उस वक्त एक कॉरपोरेटर था। 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं और इसलिए पिछले जन्म और पुनर्जन्म में भरोसा करता हूं। अगर मेरा कोई पिछला जन्म होगा तो मैं 1857 के युद्ध में तात्या टोपे और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़ रहा होऊंगा। ‘

उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि आपने अपने पिछले जन्म में अंग्रेजों के साथ गठबंधन किया होगा क्योंकि अब आप उन लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं जो 1857 के युद्ध को स्वतंत्रता संग्राम नहीं मानते हैं।

इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि जब राम मंदिर आंदोलन के समय मैं अयोध्या गया था तब मेरी उम्र 22 साल थी न कि 13 साल, जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं।

एनसीपी ने किया फडणवीस पर तंज, ‘गजिनी’ के आमिर खान से की तुलना
उधर, महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन में हिस्सेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी फडणवीस के इस दावे पर सवाल उठाया। एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में तंज कसते हुए कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस को 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजिनी की तरह लिखना होगा कि वह क्या हैं। 

क्रैस्टो ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि फडणनवीस एम्नीशिया के शिकार हो गए हैं क्योंकि कभी वह कहते हैं कि वह बाबरी विध्वंस के समय वहां मौजूद थे और अब कह रहे हैं कि उन्होंने 1857 में तात्या टोपे के साथ भी लड़ाई की होगी।

विस्तार

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को निशाने पर लिया। फडणवीस ने आदित्य ठाकरे को मर्सिडीज बेबी बताया और कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर के लिए लड़ने वाले कारसेवकों के संघर्ष की सराहना नहीं कर सकते। 

शिवसेना नेता ने कथित तौर पर फडणवीस के उस दावे का मजाक उड़ाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जब 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था, तब मैं वहां मौजूद था। आदित्य ने कथित तौर पर कहा था कि फडणवीस ने जरूर 1857 के संग्राम में भी हिस्सा लिया होगा।

इसे लेकर नागपुर में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘ये मर्सिडीज बेबी जो मुह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए थे, उन्हें कभी कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा और न ही उन्होंने कोई संघर्ष देखा है। इसलिए ये कारसेवकों के संघर्ष का केवल मजाक उड़ा सकते हैं।’

फडणवीस ने आगे कहा, हमारे जैसे लाखों कारसेवकों को गर्व है कि जब विवादित ढांचा गिराया गया था, तब हम वहां मौजूद थे। मैं निजी तौर पर वहां था और उस वक्त एक कॉरपोरेटर था। 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं और इसलिए पिछले जन्म और पुनर्जन्म में भरोसा करता हूं। अगर मेरा कोई पिछला जन्म होगा तो मैं 1857 के युद्ध में तात्या टोपे और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़ रहा होऊंगा। ‘

उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि आपने अपने पिछले जन्म में अंग्रेजों के साथ गठबंधन किया होगा क्योंकि अब आप उन लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं जो 1857 के युद्ध को स्वतंत्रता संग्राम नहीं मानते हैं।

इसके बाद एक अन्य कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि जब राम मंदिर आंदोलन के समय मैं अयोध्या गया था तब मेरी उम्र 22 साल थी न कि 13 साल, जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं।

एनसीपी ने किया फडणवीस पर तंज, ‘गजिनी’ के आमिर खान से की तुलना

उधर, महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन में हिस्सेदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी फडणवीस के इस दावे पर सवाल उठाया। एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने एक बयान में तंज कसते हुए कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस को 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजिनी की तरह लिखना होगा कि वह क्या हैं। 

क्रैस्टो ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि फडणनवीस एम्नीशिया के शिकार हो गए हैं क्योंकि कभी वह कहते हैं कि वह बाबरी विध्वंस के समय वहां मौजूद थे और अब कह रहे हैं कि उन्होंने 1857 में तात्या टोपे के साथ भी लड़ाई की होगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks