Maharashtra: ‘सामना’ में दावा, सूरत में शिवसेना विधायकों को गुजरात पुलिस ने पीटा, नितिन देशमुख को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती 


ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि शिवसेना के विधायकों को सूरत में गुजरात पुलिस ने पीटा है। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्हें पकड़कर सूरत ले गई, जहां उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इतना ही नहीं पार्टी के विधायक नितिन देशमुख को इतना मारा गया कि उन्हें दिल का दौरा तक पड़ गया। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत 
इससे पहले मंगलवार को शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि ने अकोला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया, मेरे पति को जान का खतरा है। वह मंगलवार को घर आने वाले थे, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। वह लापता हो गए हैं। 

दस विधायकों को जबरन गुजरात ले जाया गया
सामना में शिवसेना ने आरोप लगाया है कि विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना के 10 विधायकों को उठाकर गुजरात ले जाया गया। इसमें से चार से पांच विधायकों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि, गुजरात पुलिस ने उन्हें पकड़कर ऑपरेशन कमल वालों के हवाले कर दिया। शिवसेना ने कहा विधायक कैलाश पाटिल घेराबंदी तोड़कर वहां से भाग निकले और किसी तरह मुंबई आए। 

विधायकों को कराया गया एयरलिफ्ट 
महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायक असम के गुवाहाटी पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक, उन्हें स्पेशल फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाया गया है। इसके बाद बस से उन्हें होटल तक छोड़ा गया है। होटल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

विस्तार

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि शिवसेना के विधायकों को सूरत में गुजरात पुलिस ने पीटा है। वे मुंबई आना चाहते थे, लेकिन गुजरात पुलिस उन्हें पकड़कर सूरत ले गई, जहां उन्हें बुरी तरह से पीटा गया। इतना ही नहीं पार्टी के विधायक नितिन देशमुख को इतना मारा गया कि उन्हें दिल का दौरा तक पड़ गया। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत 

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि ने अकोला पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया, मेरे पति को जान का खतरा है। वह मंगलवार को घर आने वाले थे, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। वह लापता हो गए हैं। 

दस विधायकों को जबरन गुजरात ले जाया गया

सामना में शिवसेना ने आरोप लगाया है कि विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना के 10 विधायकों को उठाकर गुजरात ले जाया गया। इसमें से चार से पांच विधायकों ने भागने का प्रयास किया। हालांकि, गुजरात पुलिस ने उन्हें पकड़कर ऑपरेशन कमल वालों के हवाले कर दिया। शिवसेना ने कहा विधायक कैलाश पाटिल घेराबंदी तोड़कर वहां से भाग निकले और किसी तरह मुंबई आए। 

विधायकों को कराया गया एयरलिफ्ट 

महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायक असम के गुवाहाटी पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक, उन्हें स्पेशल फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाया गया है। इसके बाद बस से उन्हें होटल तक छोड़ा गया है। होटल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks