महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा कीर्तिमान, T20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खास क्लब में भी शामिल


नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के 15वें सीजन के सातवें मुकाबले में भले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, बावजूद इसके टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. धोनी ने अपने आईपीएल के करियर में पहली बार सिक्स के जरिए अपना खाता खोला. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में धोनी ने 6 गेंदों पर एक छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए.

सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK v LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 210 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए. धोनी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. धोनी को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 16 रन की दरकार थी. सीएसके की पारी के आखिरी गेंद पर चौका जड़कर माही टी20 में सात हजार रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उपथप्पा इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: लखनऊ ने दर्ज की पहली जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 210 रन बनाकर भी मिली हार

IPL 2022: रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर धोया, 200 के स्ट्राइक रेट से जड़ा पचासा

टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम 10,326 रन दर्ज हैं जबकि रोहित ने अभी तक कुल 9,936 रन बनाए हैं. रैना ने 8654 वहीं शिखर के नाम 8,818 रन दर्ज हैं. उथप्पा ने टी20 में कुल 7,120 रन जुटाए हैं. ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. गेल ने सबसे ज्यादा 14,562 रन बनाए हैं जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 11698 रन के साथ दूसरे वहीं वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड 11430 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 क्रिकेट में जो 7, 000 रन बनाए हैं उनमें सीएसके की ओर से 4687 जबकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से 574 रन शामिल है. टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए धोनी ने 1617 रन जुटाए हैं जबकि झारखंड की ओर से टी20 में उन्होंने 123 रन बनाए हैं. धोनी से पहले टी20 क्रिकेट में कोई भी भारतीय विकेटकीपर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है. माही ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन सीएसके को उसमें भी हार का सामना करना पड़ा था.

Tags: Chennai super kings, Csk, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks