12वीं पास युवा बनाएं पत्रकारिता में करियर, रोजगार की संभावना प्रबल


Career in Journalism After 12th: आज किसी एक विषय में पारंगत हो जाना संभवतः पर्याप्त नहीं है. वर्तमान समय में निरंतर उभरती विषयक शिक्षा एक प्रारंभिक आवश्यकता के रूप में ज्ञान के व्यावहारिक प्रयोग के लिए सहायक है. पत्रकारिता एवं जनसंचार (Journalism & Mass Communication) विषय की शिक्षा छात्रों के लिए बहुविषयक कौशल को विकसित करने वाली एक प्रमुख विधा है. यह छात्रों को मीडिया जगत से संबंधित विविध क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने, प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने के साथ-साथ बेहतर ढंग से संवाद करने के लिए एक विस्तृत दृष्टिकोण को रेखांकित करता है.

वर्तमान समय में पत्रकारिता या जर्नलिज्म एक महत्वपूर्ण करियर के रूप में उभरता क्षेत्र है, जिसमें रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. पत्रकारिता एवं जनसंचार के विविध पहलुओं को ध्यान में रखते हुए करियर में आगे काम आने वाली आधारभूत जानकारियों द्वारा विकसित किया जा सकता है. साथ ही इस क्षेत्र में कैरियर के अवसर तलाशने का विशेष प्रयास किया जा सकता है. इससे उनको उन सभी विषयों की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी जो इन विषयों के सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पक्षों को गहराई से समझ कर उनका प्रयोग करियर में विशेष रूप से किया जा सकता है.

व्यक्तित्व का होता है सर्वांगीण विकास
इस पाठ्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह महत्वपूर्ण मुद्दों का चुनौतीपूर्ण तरीके से सामना करने का प्रशिक्षण प्रदान करता है. पत्रकारिता (Journalism) द्वारा नए कौशल सीखने और निरंतर परिवर्तित हो रहे संसार के अनुकूल बनने के लिए यह विधा अद्भुत आत्मविश्वास और रचनात्मकता का सृजन करती है. जिससे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है. इससे विद्यार्थियों में विविधताओं भरी समस्याओं से निपटने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है जिससे उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग मिलता है. इसमें विविध प्रकार के रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं. यह एक अलग प्रकार का अध्ययन है. इस अध्ययन में छात्रों के लिए इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, साहित्य, विधि, अपराध शास्त्र, फॉरेंसिक, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, मानव विज्ञान, मनोविज्ञान, अंतरराष्ट्रीय संबंध, संचार प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क आदि सम्मिलित है.

12वीं के बाद करें ये
पत्रकारिता एवं जनसंचार में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राएं 12वीं क्लास के बाद डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा ग्रेजुएशन पूरी हो जाने के बाद छात्र इस क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं और आगे वह पीएचडी भी कर सकते हैं.

क्या बोले एक्सपर्ट्स
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चेतन भट्ट (Dr. Chetan Bhatt, Assistant Professor in the Department of Journalism, Devbhoomi Uttarakhand University) ने बताया कि इस विषय पर आधारित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में रोजगार के अवसर की संभावना प्रबल होती जा रही है. इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इसके माध्यम से सिविल सर्विसेज द्वारा सूचना अधिकारी के साथ-साथ समाचार पत्रों, न्यूज़ एजेंसियों, रेडियो, टेलीविजन, विज्ञापन एजेंसियों, जनसंपर्क, फोटो जर्नलिज़्म, फ़िल्म उद्योग, वेब पोर्टल आदि रोजगार क्षेत्रों में जाने के लिए लाभान्वित किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त सोशल वर्कर से लेकर प्रोफेसर, कॉरपोरेट जगत, कॉपीराइटर से लेकर डिजाइनर एवं शोधकर्ता के क्षेत्र में लाभकारी सिद्ध हो सकता है.

​Agniveer Recruitment: सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर यूपी-उत्तराखंड के नौजवानों के लिए आई अच्छी खबर

​PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks