अमेरिका : गर्लफ्रेंड पर नजर रखने के लिए शख्स ने एपल की घड़ी को किया इस्तेमाल, गिरफ्तार


वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 30 Mar 2022 12:21 AM IST

सार

प्रेमी ने एपल वॉच को अपनी प्रेमिका की कार के पहिये से जोड़ दिया और उसके ठिकाने पर नजर रखने के लिए एक थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल किया। 

ख़बर सुनें

हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है। लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग करके समाज में टेक्नोलॉजी के प्रति घृणा पैदा कर रहे हैं। एपल ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि उसके डिवाइसों को लोग जासूसी के लिए इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका में एक शातिर ने एपल की घड़ी से अपनी गर्लफ्रेंड की जासूसी की। 

थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग एप का इस्तेमाल किया
एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में टेनेसी के नैशविले के एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका के स्थान को ट्रैक करने के लिए एपल घड़ी का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने एपल वॉच को अपनी प्रेमिका की कार के पहिये से जोड़ दिया और उसके ठिकाने पर नजर रखने के लिए एक थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग एप का इस्तेमाल किया। 

Life360 नामक एक एप उपयोग किया ट्रैक करने को
लॉरेंस वेल्च अपनी प्रेमिका को ट्रैक करने के लिए Life360 नामक एक एप का उपयोग कर रहा था। हालांकि पीड़िता  कुछ समय से सुरक्षा केंद्र का दौरा कर रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी वेल्च ने उसकी लोकेशन पर नजर रखने के लिए Life360 का इस्तेमाल किया, लेकिन फैमिली सेफ्टी सेंटर में जाने से पहले उसने एप पर ट्रैकिंग बंद कर दी।

उसने बताया कि जब वह ऐसी जगह पर जाती तो उसका प्रेमी उसे वहां से वापस बुलाने को कहता था। अब पीड़िता की शिकायत पर वेल्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी होता रहा है एपल डिवाइस का जासूसी के लिए
ऐसा पहली बार नहीं है जब एपल के डिवाइस को किसी जासूसी में इस्तेमाल किया गया है। एपल को हाल ही में अपने एयरटैग्स को और अधिक सुरक्षा और एंटी-स्टॉकिंग सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना पड़ा क्योंकि शातिरों ने लोगों पर जासूसी करने और आपराधिक अपराध करने के लिए उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। 

विस्तार

हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है। लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग करके समाज में टेक्नोलॉजी के प्रति घृणा पैदा कर रहे हैं। एपल ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि उसके डिवाइसों को लोग जासूसी के लिए इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका में एक शातिर ने एपल की घड़ी से अपनी गर्लफ्रेंड की जासूसी की। 

थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग एप का इस्तेमाल किया

एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में टेनेसी के नैशविले के एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका के स्थान को ट्रैक करने के लिए एपल घड़ी का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने एपल वॉच को अपनी प्रेमिका की कार के पहिये से जोड़ दिया और उसके ठिकाने पर नजर रखने के लिए एक थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग एप का इस्तेमाल किया। 

Life360 नामक एक एप उपयोग किया ट्रैक करने को

लॉरेंस वेल्च अपनी प्रेमिका को ट्रैक करने के लिए Life360 नामक एक एप का उपयोग कर रहा था। हालांकि पीड़िता  कुछ समय से सुरक्षा केंद्र का दौरा कर रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी वेल्च ने उसकी लोकेशन पर नजर रखने के लिए Life360 का इस्तेमाल किया, लेकिन फैमिली सेफ्टी सेंटर में जाने से पहले उसने एप पर ट्रैकिंग बंद कर दी।

उसने बताया कि जब वह ऐसी जगह पर जाती तो उसका प्रेमी उसे वहां से वापस बुलाने को कहता था। अब पीड़िता की शिकायत पर वेल्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी होता रहा है एपल डिवाइस का जासूसी के लिए

ऐसा पहली बार नहीं है जब एपल के डिवाइस को किसी जासूसी में इस्तेमाल किया गया है। एपल को हाल ही में अपने एयरटैग्स को और अधिक सुरक्षा और एंटी-स्टॉकिंग सुविधाओं के साथ अपग्रेड करना पड़ा क्योंकि शातिरों ने लोगों पर जासूसी करने और आपराधिक अपराध करने के लिए उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks