मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘गली गुलियां’ लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – शूटिंग करते वक्त बिगड़ने लगा था मानसिक संतुलन


मुंबई:  Manoj Bajpayee Gali Guleiyan OTT Release: बॉलीवुड स्टार मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ 28 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्होंने अब तक हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं और ओटीटी पर भी उनका कंटेंटे फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है.

मनोज बाजपेयी भले ही कम लेकिन ऐसी फिल्में करते हैं जो सीधे दर्शकों के दिल में घर कर लेती हैं. उनके निभाए किरदार यादगार बन जाते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘गली गुलियां’अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. अपनी इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा नोट लिखकर शेयर किया है. इस नोट में उन्होंने बताया है कि यह फिल्म करना उनके लिए बहुत आसान नहीं था. इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है.

manoj bapayee

(फोटो साभारः [email protected])

मानसिक संतुलन खोने के कगार पर
अभिनेता अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “Out Now इस किरदार के लिए खुद को तैयार करते हुए मैं अपना मानसिक संतुलन भी खो सकता था. इस फिल्म के लिए मेरी हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी. “गली गुलियां”, में निभाया मेरा किरदार मेरे अब तक के किरदारों में सबसे चैलेंजिंग और रिवार्डिंग है. फाइनली फिल्म सबके सामने है. ये फिल्म नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जरिए दुनिया घूम चुकी है, कई अवार्ड भी जीते हैं. लेकिन मैं चाहता था कि ये फिल्म मेरे अपने देश में भी देखी जाए. इसके लिए मुझे एक बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ी है. तब जाकर फिल्म सबके सामने आई है. इस में आपसे शेयर करके कितना एक्साइटेड हूं बता नहीं सकता. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म आपको पसंद आएगी.’

कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में जा चुकी है फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा रणवीर शौरी, नीरज कबी, शाहाना गोस्वामी और ओम सिंह भी अहम भूमका में हैं. ये साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मामी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लॉस एंजिल्स फिल्म फेस्टिवल, अटलांटा फिल्म फेस्टिवल, क्लीवलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 2018 इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है.

Tags: Manoj Bajpayee

image Source

Enable Notifications OK No thanks