एनसीआर के कई स्कूल कोरोना की चपेट में: छात्र-शिक्षक संक्रमित मिलने के बाद तीन और स्कूलों में लगा ताला


अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: सुशील कुमार
Updated Tue, 12 Apr 2022 05:40 PM IST

सार

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब ऑफलाइन क्लास को बंद कर ऑनलाइन क्लास चलेगी। 

ख़बर सुनें

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। जिससे कई स्कूल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

एनसीआर के डीपीएस, मिलेनियम और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद से स्कूल को बंद कर दिया गया है। नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल के 13 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। शिक्षकों और बच्चों के संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग को भेजी जानकारी
स्कूल की ओर से संक्रमितों विद्यार्थियों व शिक्षकों की लिस्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने परिसर सैनिटाइज कराकर अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है। वहीं पिछले करीब 10 दिनों से खाली पड़े सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में रविवार को 12 वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है। संक्रमण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब कक्षाएं ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन चलेंगी। 

बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोविड मामले सामने आने के बाद स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। स्कूल खुलने के बाद कोविड टेस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय अपनाया जाएगा। – राजीव गुप्ता, स्कूल प्रबंधक

अभिभावकों की बढ़ी चिंता, कहा-फिर शुरू हों ऑनलाइन कक्षाएं
नोएडा के निजी स्कूल में कोविड मामले सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। स्कूल के अभिभावक अभी से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग करने लगे हैं। इसके साथ ही बच्चों की जांच, सुरक्षा आदि को लेकर अभिभावकों की सक्रियता बढ़ गई है। संक्रमित बच्चों के अभिभावक जहां इलाज की व्यवस्थाओं में लगे हैं। वहीं उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक की कोविड जांच करवाकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

विस्तार

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। गाजियाबाद और नोएडा के स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। जिससे कई स्कूल कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

एनसीआर के डीपीएस, मिलेनियम और श्रीराम मिलेनियम स्कूल में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद से स्कूल को बंद कर दिया गया है। नोएडा सेक्टर-40 स्थित एक निजी स्कूल के 13 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। शिक्षकों और बच्चों के संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग को भेजी जानकारी

स्कूल की ओर से संक्रमितों विद्यार्थियों व शिक्षकों की लिस्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने परिसर सैनिटाइज कराकर अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है। वहीं पिछले करीब 10 दिनों से खाली पड़े सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में रविवार को 12 वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है। संक्रमण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अब कक्षाएं ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन चलेंगी। 

बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोविड मामले सामने आने के बाद स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। स्कूल खुलने के बाद कोविड टेस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय अपनाया जाएगा। – राजीव गुप्ता, स्कूल प्रबंधक

अभिभावकों की बढ़ी चिंता, कहा-फिर शुरू हों ऑनलाइन कक्षाएं

नोएडा के निजी स्कूल में कोविड मामले सामने आने के बाद अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। स्कूल के अभिभावक अभी से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग करने लगे हैं। इसके साथ ही बच्चों की जांच, सुरक्षा आदि को लेकर अभिभावकों की सक्रियता बढ़ गई है। संक्रमित बच्चों के अभिभावक जहां इलाज की व्यवस्थाओं में लगे हैं। वहीं उनके साथ पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक की कोविड जांच करवाकर अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks