Maruti Suzuki को जनवरी में लगा बड़ा झटका, सेमीकंडक्टर रही वजह, जानें क्या है मामला


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को बताया कि इस साल के पहले महीने यानी जनवरी में उसकी बिक्री में गिरावट आई है. कंपनी ने जनवरी में कुल 1,54,379 कारें बेचीं, जो कार ब्रांड के जनवरी 2021 की बिक्री रिकॉर्ड 160,752 से कम है. ऑटोमेकर का दावा है कि बिक्री में यह मामूली गिरावट सप्लाय चैन के संकट के कारण है. बीते दो सालों में सेमीकंडक्टर चिप की वजह से ज्यादातर ऑटो कंपनियों की सप्लाय प्रभावित हुई है.

पिछले महीने मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 132,461 इकाइयों की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम को 3,981 इकाइयों की बिक्री और 17,937 इकाइयों का निर्यात शामिल है. ऑटोमेकर का यह भी दावा है कि इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जनवरी के दौरान उसकी बिक्री 1,318,202 इकाई थी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,126,378 यूनिट्स थी.

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! अब खत्म होगी चार्जिंग की टेंशन, बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी का हुआ ऐलान

घरेलू बाजार में गिरी बिक्री
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 128,924 यात्री कारों की बिक्री की, जो एक साल पहले इसी महीने में दर्ज 139,002 इकाइयों से कम है. हालांकि, इस साल जनवरी में इसकी निर्यात संख्या बढ़कर 17,937 इकाई हो गई, जो 2021 के इसी महीने में पंजीकृत 12,445 इकाई थी.

ये भी पढ़ें- कार चलाने वालों के लिए खुशखबरी, इन वाहनों में लगवा सकेंगे CNG और LPG किट, जानें डिटेल्स

अन्य कारों की बिक्री भी कम हुई
घरेलू बाजार में कारों की बिक्री और विदेशी बाजारों में शिपिंग के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सुजुकी और टोयोटा के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स को अपनी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा भी बेचती है. अन्य ओईएम को मारुति सुजुकी की बिक्री में भी इस साल जनवरी में गिरावट देखी गई. ऑटोमेकर ने पिछले महीने टोयोटा को बलेनो और विटारा ब्रेज़ा की 3,981 यूनिट्स बेचीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 5,703 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Tags: Auto News, Budget, Car Bike News, Maruti Suzuki

image Source

Enable Notifications OK No thanks