Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.29 लाख करोड़ घटा, LIC को सबसे ज्यादा नुकसान


नई दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को हुआ. एलआईसी का मार्केट कैप 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 प्रतिशत का नुकसान देखा गया.

ये भी पढ़ें- Share Market में हाहाकार के बीच अगले हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स से समझिए

रिलायंस व टीसीएस का पूंजीकरण घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गया. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण घटकर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 6,21,502.63 करोड़ रुपये पर आ गया.

बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति
देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई का मार्केट कैप 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया.

ये भी पढ़ें- Stock Market : 10 ऐसे टर्म्स जिन्हें हर नए निवेशक को समझ लेना चाहिए

अन्य कंपनियों का हाल
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी के पूंजीकरण में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गया.

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियां
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक , एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

ये भी पढ़ें- एफपीआई ने इस साल भारतीय बाजार से निकाले ₹1.81 लाख करोड़, कब तक चलेगी बिकवाली?

बाजार की आगे की चाल
लिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह आने वाले आंकड़ों और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’ गौरतलब है कि अगले हफ्ते डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़े, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े कुछ ऐसे फैक्टर्स होंगे जो बाजार की चाल तय करेंगे.

Tags: Bombay stock exchange, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks