Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ बढ़ा, RIL रही टॉप पर


नई दिल्ली. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह 2.72 लाख करोड़ रुपये का जबर्दस्त उछाल आया. वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच यहां भी जोरदार लिवाली से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन में अच्छी-खासी वृद्धि हुई.

4.16 फीसदी उछला सेंसेक्स

छुट्टियों वाले कम कारोबारी सत्रों के सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,313.63 अंक या 4.16 फीसदी के लाभ में रहा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 656.60 अंक या 3.95 फीसदी चढ़ गया.

ये भी पढ़ें- IPO Update : अगले सप्ताह मोटा पैसा कमाने का मौका, LIC से पहले आ रहा इस कंपनी का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स

RIL, TCS और Infosys का बढ़ा मार्केट कैप

व्यापाक बाजार में तेजी के रुख के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 2,72,184.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 54,904.27 करोड़ रुपये बढ़कर 16,77,447.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटी सेक्टर की कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन सामूहिक रूप से 41,058.98 करोड़ रुपये बढ़ा. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 27,557.93 करोड़ रुपये बढ़कर 13,59,475.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं इंफोसिस का वैल्यूएशन 13,501.05 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,79,948.32 करोड़ रुपये रहा.

एसबीआई समेत इन कंपनियों का भी मार्केट कैप बढ़ा

देश के टॉप बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट वैल्यूएशन में जोरदार उछाल आया. एचडीएफसी बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 46,283.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,747.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 27,978.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,792.38 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की 29,127.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,00,174.83 करोड़ रुपये रही.

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,703.45 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,907.58 करोड़ रुपये रही. बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 22,311.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,22,325.91 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का मार्केट कैप 33,438.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,37,859.67 करोड़ रुपये रहा. सप्ताह के दौरान दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 15,377.68 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,96,963.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- झटका: और महंगा हो जाएगा Biscuits खाना, FMCG कंपनियां बढ़ाने वाली हैं 10 फीसदी तक दाम, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

पहले स्थान पर कायम रही रिलायंस इंडस्ट्रीज

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Tags: Infosys, Reliance, Sbi, TCS

image Source

Enable Notifications OK No thanks