Micromax In 2c लॉन्च डेट कंफर्म, 10 हजार से कम में आ रहा 6GB रैम-5000mAh बैटरी वाला देसी फोन!


Micromax In 2c Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स अगले हफ्ते भारत में अपने नए Budget Smartphone माइक्रोमैक्स इन 2सी को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी ने अपने इस आगामी Micromax Mobile फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। लॉन्च तारीख से जुड़ी जानकारी कंपनी ने ट्वीट कर शेयर की है।

Micromax In 2c पिछले साल आए Micromax In 2b का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, आधिकारिक लॉन्च से ठीक पहले Flipkart पर माइक्रोमैक्स इन 2सी के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है जिससे फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं।

Micromax In 2c Specifications (कंफर्म)
इस हैंडसेट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ 6.52 इंच की डिस्प्ले है, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 420 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फ्लिपकार्ट पर फोन की तस्वीर देखने से पता चला है कि फोन का चिन हल्का मोटा होगा और फोन के बैक पैनल पर ग्राहकों को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी610 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो इसी रेंज में मिलने वाले हीलियो जी35, स्नैपड्रैगन 665 और हीलियो ए25 प्रोसेसर की तुलना में 30 प्रतिशत बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगा।

5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी जिसे लेकर दावा किया गया है कि बैटरी 16 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करेगी। इसके अलावा फोन के दो कलर वेरिएंट्स नजर आ रहे हैं, एक सिल्वर और दूसरा ब्लैक।

Micromax In 2c Price in India (संभावित)
इस हैंडसेट को 10 हजार रुपये से कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन के दो रैम वेरिएंट हो सकते हैं। 4 जीबी/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज।

Source link

Enable Notifications OK No thanks